लख्खी भोग बासमती चावल का ब्रैंड उसी स्वाद और उसी दाम में अब अलग-अलग नये पैकेजिंग में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- पिछले कुछ सालों में लख्खी भोग बासमती चावल दिग्गज ब्रैंड के रूप में बनकर उभरा है। अब कंपनी के द्वारा चावल के कैटगरी की पैकिंग अलग-अलग आकर्षक पैकेटों में की गई है। समस्तीपुर में लख्खी भोग चावल के डिस्ट्रीब्यूटर राम अवतार निर्मल कुमार ने बताया है कि बाजार में इसका मुल्य पहले के तरह ही है। कंपनी के द्वारा बस पैकेजिंग को बदला गया है। इसका मुल्य पहले के तरह ही रखा गया है। उन्होंने बताया कि लख्खी भोग बासमती चावल की डुप्लीकेट पैकिंग भी बाजार में आ गई थी जिसकी शिकायत कंपनी को भी मिल रही थी। जिस कारण इसके पैकेजिंग को बदलने का निर्णय कंपनी के द्वारा किया गया है। लख्खी भोग के गोल्ड, डाइमंड, प्रीमियम, स्पेशल, बिरियानी पुलाव, बिरियानी-2 के नाम से 6 अलग-अलग पैकेट बनाई गई है। स्वाद के मामले में लख्खी भोग को लोग तो पहले से ही जानते हैं।
कंपनी का कहना है कि बासमती चावल का चुनाव करते हुए किसी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहिए। भारतीय महिलाएं भोजन की क्वालिटी को अभिमान से जोड़कर देखती हैं। उपभोक्ताओं को बताया गया है कि खोला चावल (खुला चावल) की जगह लख्खी भोग बासमती राइस अपनाना चाहिए। कंपनी का दावा है कि बिहार में 10 में से 9 महिलाएं लख्खी भोग ब्रैंड चुनने की सिफारिश करती हैं।
राम अवतार निर्मल कुमार ने बताया कि लख्खी भोग बासमती चावल दिग्गज ब्रैंड के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका है। लोग बाजार में बासमती राइस खरीदने से पहले यह समझ सकें कि जिस तरह वो परिवार की चीजों के लिए समझौता नहीं करते, उसी तरह बासमती राइस खरीदने के दौरान भी ऐसा न किया जाए। लख्खी भोग चावल शुद्धता और क्वालिटी पर काफी ध्यान देता है, इसे प्रमाण की जरूरत नहीं है। कंपनी का दावा है कि वो सबसे उच्च क्वालिटी के चावल अपने ग्राहकों को पहुंचाती है। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। बतौर हमने कुछ ग्राहकों से बातचीत भी की, उनका कहना है की, जितने भी ब्रैंड हैं उसमें से लख्खी भोग बासमती राइस एक फ्लैगशिप ब्रैंड है।