समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर आज मतदान, 7 अप्रैल को रिजल्ट की घोषणा

बिहार में आज 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव है। स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल है। राज्य के सभी 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाया गया है। कुल 187 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। सुबह आठ से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। इस चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत तो पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई है।

बिहार विधान परिषद चुनाव की बड़ी बातें

  • 24 सीटों पर हो रहा विधान परिषद का चुनाव
  • 24 सीटों पर कुल 187 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला
  • कुल 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
  • सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान
  • 7 अप्रैल को विधान परिषद चुनाव का नतीजा
  • सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था
  • सभी 534 प्रखंडों में बनाए गए हैं मतदान केंद्र
  • मतदान के लिए पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य
  • बूथ के 200 मीटर दूरी तक सुरक्षा गार्ड को ले जाने पर पाबंदी
  • प्राइवेट गार्ड या सशस्र सुरक्षाकर्मी नहीं जा सकेंगे साथ
  • सांसद, विधायक, विधान पार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य वोटर

IMG 20210828 WA0063

जानिए.. किस सीट से कितने उम्मीदवार

  • सहरसा-सह-मधेपुरा-सह-सुपौल क्षेत्र से सर्वाधिक 14 प्रत्याशी
  • भोजपुर-सह-बक्सर क्षेत्र से सबसे कम दो उम्मीदवार मैदान में
  • पटना में 6 और नालंदा में 5, पूर्वी चंपारण में 7, मुजफ्फरपुर में 6, उम्मीदवार
  • गया-सह-जहानाबाद-सह-अरवल में 5, वैशाली में 6 प्रत्याशी
  • औरंगाबाद में 8, नवादा में 11, रोहतास-सह-कैमूर में 9 कैंडिडेट
  • सारण में 8, सीवान में 8, गोपालगंज में 6, पश्चिमी चंपारण में 7 उम्मीदवार
  • सीतामढ़ी-सह-शिवहर में 5, दरभंगा में 13, बेगूसराय-सह-खगड़िया में 12 प्रत्याशी
  • मधुबनी में 6, पूर्णिया-सह-अररिया-सह किशनगंज में 7, कटिहार में 8 कैंडिडेट

IMG 20220211 221512 618IMG 20220215 WA0068

MLC चुनाव में किस पार्टी से कितने कैंडिडेट 

एनडीए की ओर से सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। इसमें बीजेपी के 12, जबकि जदयू के 11 प्रत्याशी हैं। एनडीए की ओर से पशुपति पारस की पार्टी को एक सीट दी गई है। वहीं, आरजेडी ने 23 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने कैंडिडेट उतारे हैं, जबकि एक सीट उसने सीपीआई को दी है। कांग्रेस की ओर से 24 विधान परिषद सीटों में 16 पर प्रत्याशी उतारा गया है।

IMG 20210821 WA0008IMG 20220331 WA0074IMG 20211031 WA0072 01IMG 20211024 WA0080IMG 20211012 WA0017