समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: 9 ग्रुपों में बांटकर इन 85 नये शहरों का होगा GIS मैपिंग, बनेंगी विकास योजनाएं

बिहार सरकार का नगर विकास एवं आवास विभाग सूबे के 85 नये शहरों की जीआइएस मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे करायेगा. इसके लिए एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी गयी है. विभाग ने इन 85 शहरों को नौ समूहों में बांटा है. एक सर्वे एजेंसी को अधिकतम तीन समूह की जिम्मेदारी मिलेगी. काम आवंटित होने के बाद एजेंसी को 52 हफ्ते यानी लगभग एक साल में सर्वे का काम पूरा कर अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप देनी होगी.

सीमाओं के निर्धारण से लेकर डेटा कलेक्शन का करेंगी काम :

एजेंसी के चयन को लेकर 24 अप्रैल तक आवेदन मांगे गये हैं. इसके तहत सर्वे एजेंसी को प्रत्येक शहर की प्रशासनिक व स्लम सीमाएं, भवन निर्माण व प्लॉट विकास क्षेत्र, वॉटर बॉडीज, लैंडमार्क, कॉलोनी बाउंड्री सहित अन्य आधारभूत जानकारी टोपोग्राफिक सर्वे व जीआइएस मैपिंग के माध्यम से इकट्ठा करनी होगी. उनके द्वारा निगम के पास मौजूद आंकड़ों का सत्यापन करने के साथ ही पर्यावरणीय डेटा का मूल्यांकन भी किया जायेगा.

IMG 20210828 WA0061

फेज वन में अब तक 29 शहरों की जीआइएस मैपिंग पूरी

विभाग के मुताबिक फेज वन में अब तक 29 शहरों की जीआइएस मैपिंग कंपलीट हो गयी है, जबकि 28 शहरों की जल्द पूरी होने वाली है. फेज वन में जिन 29 शहरों की जीआइएस मैपिंग पूरी हुई है, उनमें से 15 शहरों के प्रॉपर्टी सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है. जीआइएस मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे का काम पूरा होने पर राज्य सरकार को शहर की आबादी, क्षेत्रफल, भौगोलिक परिस्थिति व विशेषताओं के मुताबिक विकास से जुड़ी योजनाएं तैयार करने में आसानी होगी.

IMG 20220211 221512 618IMG 20220215 WA0068

इन नौ ग्रुप में बांटे गये 85 शहर

  • पहला ग्रुप: खुसरूपुर, अमरपुर, हवेली खड्गपुर, इस्लामपुर, सिलाव, हिसुआ, वारिसलीगंज, बरबीघा, झाझा.
  • दूसरा ग्रुप: मनिहारी, बारसोई, गोगरी जमालपुर, बखरी, बलिया, रोसड़ा, दलसिंहसराय, बहादुरगंज, ठाकुरगंज.
  • तीसरा ग्रुप: बेनीपुर, मधुबनी, जयनगर, झंझारपुर, घोघरडीहा, जनकपुर रोड, बेलसंड, शिवहर, सुरसंड, डुमरा .
  • चौथा ग्रुप: सुपौल, वीरपुर, निर्मली, सिमरी बख्तियारपुर, मधेपुरा, मुरलीगंज, कसबा, बनमनखी, अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी .
  • पांचवां ग्रुप: बगहा, नरकटियागंज, चनपटिया, रामनगर, रक्सौल, ढाका, पकरीदयाल.

IMG 20210821 WA0008

  • छठा ग्रुप: शाहपुर, बिक्रमगंज, कोआथ, पीरो, बिहिया, जगदीशपुर, कोइलवर, कोचस, मोहनिया, बिक्रम, नौबतपुर .
  • सातवां ग्रुप: नोखा, नासरीगंज, दाऊदनगर, टेकारी, रफीगंज, शेरघाटी, नबीनगर, मखदुमपुर.
  • आठवां ग्रुप: मीरगंज, बरौली, कटेया, गोपालगंज, मैरवा, एकमा बाजार, परसा बाजार, मढ़ौरा, साहेबगंज, केसरिया, महाराजगंज .
  • नौवां ग्रुप: लालगंज, महुआ, मोतीपुर, कांटी, बैरगनिया, चकिया, सुगौली, अरेराज, मेहसी.

IMG 20220331 WA0074IMG 20211031 WA0072 01IMG 20211012 WA0017IMG 20211024 WA0080