समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पेट्रोल-डीजल पर बाबा रामदेव के बयान से भड़के पप्पू यादव, कहा- बंद करा देंगे बिहार में पतंजलि की सारी दुकान

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने योगगुरु बाबा रामदेव को चेतावनी दी है कि वे बिहार में उनकी दुकाने बंद करा देंगे. पप्पू का यह बयान रामदेव की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें महंगाई पर सवाल पूछने पर रामदेव ने एक पत्रकार पर गुस्सा किया था. शनिवार को पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामदेव बेहतरीन शागिर्द थे जिन्होंने नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का प्लाट किया. उस समय रामदेव दावा करते थे कि देश में 30 से 40 रुपए पेट्रोल मिलेगा. लेकिन आज वे महंगाई पर सवाल पूछने पर भड़क जाते हैं.

उन्होंने कहा कि हम रामदेव से जानना चाहेंगे कि वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर कब तक जुमलाबजी करेंगे. आप अपने वादे से मुकर नहीं सकते. आपसे आज महंगाई पर सवाल पूछा जाता है तो कहते हैं कि छोड़िए… ऐसा नहीं चलेगा. पप्पू यादव ने रामदेव को चेतावनी देते हुए कहा कि वे बिहार में उनकी दुकान बंद करा देंगे. साथ ही रामदेव की कंपनी के उत्पाद बहिष्कार की अपील की.

IMG 20210828 WA0063

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में टोल टैक्स, वाहन बीमा, दवा की कीमत, पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ सब कुछ में बढ़ोत्तरी हो रही है. लेकिन पीएम परीक्षा पर चर्चा करते हैं. मन की बात परीक्षा पर करते हैं. उन्होंने कहा कि हम पीएम से जनाना चाहेंगे कि आप रोजगार पर मन की बात क्यों नहीं करते. उन्होंने रेलवे एनटीपीसी परीक्षा का परिणाम आने में हुई देरी को लेकर भी केंद्र सरकार पर खूब निशाना साधा.

IMG 20220211 221512 618IMG 20220215 WA0068

IMG 20210821 WA0008IMG 20220331 WA0074IMG 20211031 WA0072 01IMG 20211024 WA0080IMG 20211012 WA0017