समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, ईमेल में कहा- 20 किलो RDX और स्लीपर सेल तैयार

ईमेल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा मेल आने के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मुंबई ब्रांच को भेजे गए ईमेल में पीएम को मारने की धमकी दी गई। इसमें कहा गया कि 20 स्‍लीपर सेल तैयार हैं जिनके पास 20 किलो RDX मौजूद हैं। ईमेल करने वाले ने लिखा कि वह आत्‍महत्‍या कर रहा है ताकि पीएम मोदी को मारने की साजिश का पर्दाफाश न हो सके। सुरक्षा एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं कि पीएम मोदी को मारने की साजिश के संबंध में जो ई-मेल मिला है उसका स्रोत क्या है।

ईमेल के मुताबिक, हमले की योजना तैयार हो चुकी है। मेल में कहा गया है कि मेल लिखने वाले के अनेक आतंकियों से भी संबंध है। नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने धमकी भरा ई-मेल खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को भेज दिया है। जिस मेल आईडी से मेल आया है उसकी गहन जांच जारी है।

IMG 20210828 WA0063

धमकी वाले ईमेल में लिखा है कि वह प्रधानमंत्री के साथ लाखों लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार है। ईमेल में कहा है, ‘…मैं कुछ आतंकियों से मिला हूं, वो RDX में मेरी मदद करेंगे, मैं खुश हूं कि मुझे बड़ी आसानी से बम मिल गए और अब मैं हर जगह धमाका करूंगा… मैं प्‍लान कर लिया है, 20 स्‍लीपर सेल ऐक्टिवेट की जाएंगी और लाखों लोग मारे जाएंगे…’

IMG 20220211 221512 618IMG 20220215 WA0068

पहले भी पीएम मोदी को उड़ाने की मिली धमकी

पिछले साल नवंबर में भी पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यूजर ने ट्वीट कर दोनों नेताओं को जान से मारने की धमकी दी थी। यूजर की पहचान दीपक शर्मा के रूप में हुई थी। जानकारी के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी। पुलिस ने ट्विटर से यूजर के बारे में जानकारी मांगी थी।

IMG 20210821 WA0008

22 साल के युवक ने दी थी धमकी

पिछले साल जून में 22 साल के सलमान ने पुलिस को कॉल करके पीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। युवक ने कॉल कर कहा था कि मुझे मोदी को मारना है। पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपी कुछ दिन पहले ही बेल पर बाहर आया था। उसके खिलाफ पहले से ही कई केस दर्ज थे।आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया था कि जेल के अंदर जाने के लिए उसने यह कॉल किया था।

IMG 20220331 WA0074

30 करोड़ रुपये की सुपारी देने की धमकी

पिछले साल जनवरी में भी एक युवक ने शराब के नशे में पुलिस को कॉल कर पीएम को जान मारने की धमकी दी थी। इस फोन के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था था। शख्स ने फोन पर कहा था कि वह पीएम को मारने के लिए 30 करोड़ रुपये की सुपारी देगा। पुलिस ने जल्द ही कॉल करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया था। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय पिंटू सिंह के रूप में हुई थी। दिल्ली के सागरपुर में रहने वाला आरोपी युवक पेशे से कारपेंटर का काम करता था।

IMG 20211012 WA0017IMG 20211031 WA0072 01IMG 20211024 WA0080