बाहर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को ट्रैक करेगी बिहार सरकार, तैयार हो रहा खास सॉफ्टवेयर; ये होगा फायदा

बिहार के बाहर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों की पहचान अब आसानी से हो सकेगी। श्रम संसाधन विभाग इसके लिए विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रवासी मजदूरों का डेटा तैयार करने में सुविधा होगी। आंकड़ा रहने पर मजदूरों की खोज करने में भी सरकार को सुविधा होगी कि किस राज्य में कितने बिहारी काम कर रहे हैं।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, कोरोना काल में लगभग 20 लाख मजदूर विभिन्न राज्यों से घर वापस लौटे थे। इसके बाद उन्हें उनके गांव के पास स्कूल या सरकारी भवनों में रखा गया था। क्वारंटाइन सेंटर पर रहने के दौरान मजदूरों की उनकी स्किल के मुताबिक सूची तैयार की गई थी। इस काम में आपदा प्रबंधन और उद्योग विभाग की भी सहायता ली गई थी। स्किल मैपिंग का मकसद मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ना था। उस समय मजदूरों के नाम-पता के साथ ही संपर्क नंबर भी लिया गया था।

अब विभाग की ओर से तैयार हो रहे सॉफ्टवेयर में इन सभी मजदूरों का नाम, पता और उनके स्किल के साथ ही सम्पर्क नंबर को भी नए सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा। इसके बाद उनके संपर्क नंबर पर फोन कर यह जानकारी ली जाएगी कि कोरोना काल में लौटे मजदूर अभी कहां काम कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उनके डेटा में कुछ बदलाव करना होगा तो वह किया जाएगा। इस तरह विभाग के पास इन प्रवासी मजदूरों की पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।

विभाग की ओर से एक स्थायी कॉल सेंटर भी बनाया जा रहा है। इस कॉल सेंटर पर कभी भी कोई मजदूर फोन कर सकता है। यह सेंटर 24 घंटे और सातों दिन काम करेगा। इस कॉल सेंटर पर फोन करने पर मजदूरों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। शिकायत मिलते ही उस मामले की जानकारी संबंधित विभाग को दी जाएगी ताकि सरकार के स्तर पर उसका समाधान हो सके।

श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने कहा, ‘दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूरों की ट्रैकिंग करने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। इसके बाद मजदूरों के स्किल का डेटा और बिहार से बाहर कहां काम कर रहे हैं आदि पूरी जानकारी विभाग के पास उपलब्ध हो जाएगी।’

Avinash Roy

Recent Posts

2020 में पीक हो गया, अब नीचे ही जाएंगे; तेजस्वी के अलविदा यात्रा बयान पर संजय झा का पलटवार, बता दी औकात?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…

5 घंटे ago

इस पद के लिए BPSC को नहीं मिला एक भी योग्य उम्मीदवार, वापस लेनी पड़ी वैकेंसी

बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…

5 घंटे ago

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…

8 घंटे ago

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

11 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

11 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

12 घंटे ago