पटना के तेल कारोबारी प्रमोद बागला हत्याकांड में चौक थाना पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया. डीएसपी अमित शरण ने बताया कि प्रमोद बागला की हत्या शराब कारोबारी जयकांत की पत्नी सुमन ने करायी थी. उसने सात शूटरों को सुपारी देकर हत्या करवायी थी. इस मामले को रंगदारी में बदलने की कोशिश की थी. डीएसपी अमित शरण के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार किया.
5 लाख की दी थी सुपारी:
बताया जाता है कि जयकांत के इशारे पर ही उसकी पत्नी सुमन ने तेल कारोबारी प्रमोद की हत्या के लिए सात युवकों को सुपारी दी थी क्योंकि वे शराब के धंधे का विरोध करते थे. बागला ने ने सीसीटीवी लगवा दिया था जिससे शराब के अवैध धंधे जयकांत को परेशानी हो रही थी. इससे जयकांत काफा खफा था. इसी के चलते उसने अपनी पत्नी के माध्यम से शूटरों से हत्या करवा दी. इस हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल जब्त किए. नामजद फरार रोहित कुमार उर्फ गोलू तथा रंजीत कुमार उर्फ बेलछी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जेल में बंद है शराब तस्कर जयकांत:
डीएसपी ने बताया कि तेल कारोबारी की हत्या के बाद एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित कर मामले की छानबीन की गई. इस दौरान पता चला कि हत्याकांड में आधा दर्जन से अधिक अपराधी शामिल थे. सीसीटीवी से घटनास्थल पर खड़े युवकों की पहचान की गई. छानबीन के दौरान पता चला कि जेल में तीन हत्याकांड के आरोप में बंद शराब तस्कर जयकांत राय की पत्नी सुमन देवी ने तेल कारोबारी की हत्या के लिए अपराधियों को पांच लाख रुपये दिये थे. इसके बाद अपराधियों ने इस मामले को रंगदारी से जोड़ने की कोशिश की थी.
सीसीटीवी लगाने थे खफा थे शराब कारोबारी:
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि शराब के धंधे को लेकर तेल कारोबारी ने कई बार टोका था. इसके बाद बागला ने रास्ते में सीसीटीवी लगवा दिया था. इसका शराब तस्कर ने विरोध किया था. शराब तस्कर को संदेह था कि तेल कारोबारी ही उसकी शराब पकड़वा देता है. इसके चलते ही उसने हत्या की साजिश रची. जयकांत की पत्नी ने बागला की हत्या के लिए अपराधियों को सुपारी दी.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गुकेश डी ने 2024 फिडे विश्व चैम्पियनशिप का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :-
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के रहने वाले स्टार क्रिकेटर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी…
तेज प्रताप यादव 2025 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके…