बिहार की राजनीति में बुधवार का दिन काफी अहम है. नीतीश कुमार बुधवार दोपहर दो बजे एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश पहली बार साल 2000 में सात दिन के मुख्यमंत्री बने थे. अगले 22 साल में अब तक वे कुल छह बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. यानी आज नीतीश कुल आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इसी दौरान तेजस्वी यादव एक मार्ग नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए है. तेजस्वी यादव के एक अणे मार्ग पहुंचने के बाद जदयू के कई नेता वहां पहुंचे हैं. जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, विजय चौधरी और संजय झा को मुख्यमंत्री आवास जाते देखा गया है.
सीएम आवास पर अहम बैठक हो रही है, जहां नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव कैबिनेट विस्तार पर नीतीश कुमार से चर्चा करेंगी. नीतीश कुमार यह चार्चा करेंगी की आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, हम और माले से कौन-कौन मंत्री बनेंगे. शपथ से पहले सीएम आवास पर बैठक हो रही है. जिसमे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी मौजूद हैं. नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव मुलाकात कर रहे है. एक अणे मार्ग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जानकारी के अनुसार कैबिनेट विस्तार पर चार्चा के आसार है.
बता दें की बिहार में 5 साल बाद फिर महागठबंधन की सरकार फिर से बनने जा रही है. राजद-कांग्रेस समेत 7 पार्टियों के सहयोग से बुधवार को राजभवन में नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ तेजस्वी यादव भी डिप्टी सीएम बनेंगे. इसी बीच RJD ने विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…