12वीं पास युवाओं के लिए बिहार पुलिस के मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में निकली शानदार भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर सामने आई है। बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को बता दें कि बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद ने मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्यनिषेध सिपाही पर आवेदन जारी किये गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर csbc.bih.nic.in जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सारी ऑनलाइन ही होगी। बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद ने जनवारी के महीने में भी इस साल भर्ती निकाली थी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी आगे दी गई।
इन पदों पर निकली है भर्ती
इस बार कुल 76 पदों में 40 पद अनारक्षित हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 07, अनुसूचित जाति के लिए 05 , अनुसूचित जनजाति के लिए 03, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 06, पिछड़ा वर्ग के लिए 13, पिछड़े वर्गों की महिला के लिए 1 पद अनारक्षित है।
ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है।
ये होनी चाहिए आयु
उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 साल होनी चाहिए और अधिक से अधिक 25 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से हो कर गुजरना पड़ेगा। इसके लिए उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 100 अंको की परीक्षा देनी होगी। इसके लिए mcq सवाल आयेंगे। लिखित परीक्षा में कम से कम 30 फीसदी अंक लाने आवश्यक हैं, तभी उम्मीदवार पास माना जाएगा।
यहां देखें ऑफिशियल नोटिस
ऑफिशियल नोटिस देखनेे के लिए यहां क्लिक करें-https://www.csbc.bih.nic.in/Advt/REP/Notice-11-08-2022.pdf