15 अगस्त के बाद बिहार में होगा मंत्रिमंडल विस्तार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी जानकारी
बिहार में महागठबंधन की सरकार एकबार फिर बनी है जिसके मुखिया नीतीश कुमार को चुना गया है. नीतीश कुमार ने बुधवार को रिकॉर्ड आठवीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया. प्रदेश में उपमुख्यमंत्री पद की कमान लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव को सौंपी गयी है.
अब कैबिनेट विस्तार की बारी
बिहार में सियासी उलटफेर के बाद बनी इस नयी सरकार में मंत्रीमंडल का फॉमूला क्या होगा और किन चेहरों को नीतीश कैबिनेट में जगह मिलेगी. इसका खुलासा अभी नहीं होगा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार संभवत: 16 अगस्त को या उसके बाद हो सकता है.
नयी सरकार के गठन के बाद अब सबसे अधिक नजरें इस फैसले पर टिकी हैं कि नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट में किन चेहरों को जगह देंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश कैबिनेट का विस्तार अब 15 अगस्त के बाद होगा. 15 अगस्त के बाद किसी भी दिन इसपर मुहर लग सकती है.
2015 के आधार पर तय होगा फॉर्मूला
जानकारी के अनुसार, इस बार महागठबंधन की नयी सरकार में जो कैबिनेट तय होगा, उकसा फॉर्मूला 2015 के आधार पर तय होगा. इसके मुताबिक पांच विधायक पर एक मंत्री बनाये जायेंगे. नीतीश सरकार में अधिकतम 36 मंत्री बनाये जा सकते हैं.
फॉर्मूले के तहत राजद, जदयू व कांग्रेस
राजद विधानसभा में 79 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. फॉर्मूले के तहत राजद के 15 मंत्री बन पायेंगे. जबकि 10 मंत्री जदयू से भी बनाये जायेंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस के चार मंत्री इस बार बनेंगे. सूत्रों के मुताबिक भाजपा कोटे के मंत्रियों के मिले विभाग राजद कोटे के मंत्रियों को दिया जायेगा.






