बिहार CSBC (केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद) के द्वारा 2380 पदों पर भर्ती के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 27 मार्च 2022 को किया गया था. परीक्षा में 194 छात्रों का ओएमआर शीट गायब हो गया है. इन बच्चों की परीक्षा का आयोजन बेतिया के एमजेके कॉलेज में किया गया था. मामले में पर्षद ने गंभीरता दिखाते हुए केंद्र के प्राचार्य और वीक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया है.
दोबारा ली जाएगी परीक्षा
वहीं बताया जा जिन छात्रों की ओएमआर शीट गायब हुई है उनकी परीक्षा फिर से ली जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को किया जाएगा. परीक्षार्थियों के लिए पटना के आरपीएस मोड़ पर स्थित सर गणेश दत्त मेमोरियल कॉलेज में सेंटर बनाया गया है. परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा.
पर्षद में जमा ही नहीं हुई ओएमआर शीट
केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी राजकिशोर बैठा ने बताया कि इश परीक्षा के लिए पूरे राज्य में सेंटर बनाए गए थे. बेतिया में एमजेके कॉलेज में भी सेंटर बनाया गया था. कॉलेज में दूसरी पाली में कमरा नंबर तीन में 300 बच्चों की परीक्षा होनी थी. इसमें 194 बच्चे शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद कमरे में उपस्थित छात्रों की ओएमआर शीट जमा नहीं हुई. ऐसे में कमरे के वीक्षकों और प्राचार्य पर एफआईआर किया गया है. हालांकि इससे बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. इतने शॉर्ट टाइम में परीक्षा का आयोजन करने से बच्चों में भी नाराजगी है. बच्चों का कहना है कि ऐसा करने से उनके प्रदर्शन पर अगर पड़ा है. पर्षद को उन्हें समय देना चाहिए था.
पुराने प्रवेश पत्र पर होगी परीक्षा
पर्षद के द्वारा इस परीक्षा के लिए वर्ष 2021 में विज्ञापन निकाला गया था. फिर प्री परीक्षा का आयोजन 2022 में किया गया. पर्षद ने बताया है कि अभ्यर्थियों की फिर से परीक्षा पुराने एडमिट कार्ड पर ही होगी. छात्रों की पुरानी एडमिट कार्ड पर्षद की वेबसाइट पर 14 अगस्त से फिर से उपलब्ध होगी.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…