समस्तीपुर में चरम पर नशीले पदार्थों का धंधा, स्विफ्ट गाड़ी से 42 किलो गांजा के साथ 5 गिरफ्तार
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले में नशीले पदार्थ का धंधा इन दिनों अपने चरम पर है। पुलिस के लाख कोशिश के बावजूद धंधेबाज इसकी तस्करी में दिन-रात जुड़े हैं। इसी कड़ी में दलसिंहसराय थाना की पुलिस ने गुरुवार की देर रात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट गाड़ी से 42 किलो गांजा बरामद किया है।
इस संबंध में DSP दिनेश कुमार पांडे ने थाना परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि दलसिंहसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर कामख्या से ट्रेन से गांजा लेकर बेगूसराय आ रहे है। वहां से स्विफ़्ट गाड़ी से गांजा दलसिंहसराय लाया जा रहा है। इसी क्रम में ढेपुरा स्थित NH-28 पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार, ASI श्रीकांत निराला, कंचन कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए NH-28 पर गाड़ियों की जांच में जुट गए।
इसी दौरान रसीदपुर बॉर्डर के समीप एक स्विफ्ट गाड़ी पर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। वहीं, पुलिस गाड़ी पर से पांच लोगों को भी गिरफ्तार करने में कामयाब रही। जिसके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया है। वहीं गिरफ्तार की पहचान बिथान थाना क्षेत्र निवासी अरविंद साह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। सुमन कुमार के पुत्र कुंदन कुमार, भिखरंजन कुमार के पुत्र अविनाश कुमार, पवन कुमार सिंह के पुत्र राजीव कुमार, जितेंद्र राम के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई। बरामद गांजा का मूल्य लगभग 4 लाख रुपए बताई गई है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।