समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

महागठबंधन सरकार में खुली DM के हत्या मामले में सजा काट रहे बाहुबली आनंद मोहन की किस्मत, अघोषित तौर पर आजाद घूमते फोटो वायरल

आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसको लेकर महागठबंधन की नई सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. बीजेपी का कहना है कि बिहार में फिर भी जंगल राज वापस आ गया है. दरअसल गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में आनंद मोहन को फांसी की सजा सुनाई गई थी हालांकि ऊपरी अदालत ने फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया. तब से वे जेल में बंद हैं. बताया जा रहा है कि बीते दिनों आनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए पटना लाया गया था. लेकिन पूर्व सांसद लाव-लश्कर के साथ पटना वाले अपने आवास पहुंच गए और वहां अपना दरबार सजा लिया.

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रक्षाबंधन के दिन यानी 12 अगस्त की बताई जा रही है. उस दिन आनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में सिविल कोर्ट में एक मामले में पेशी के लिए लाया गया था. इसी बीच आनंद मोहन ने पुलिस सुरक्षा में ही अपने परिवार के लोगों से मिलने पहुंच गए. अपने पाटलीपुत्र स्थित आवास पहुंचने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की. आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी और उनके राजद से विधायक बेटे चेतन आनंद भी मौजूद रहे. ऐसे में इस तस्वीर के सामने आने पर लोह कह रहे हैं कि जेल में रहते हुए भी उनके क्या जलवे हैं. वहीं पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं कि जब पेशी के लिए लाया गया था तो आनंद मोहन अपने निजी आवास पर कैसे पहुंच गए?

IMG 20220723 WA0098

आनंद मोहन के अपने पटना स्थित आवास पहुंचने के लेकर पुलिस पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं. जब पुलिस अभिरक्षा में पूर्व सांसद को पेशी के लिए लाया गया था, तो वे अपने निजी आवास पर कैसे पहुंच गए. जानकार की माने तो जेल मैन्यु्अल के मुताबिक किसी कैदी को अपने वर्तमान जेल से बाहर के जिलों के कोर्ट में सीधे पेशी के लिए लाया जाता है. यदि किसी वजह से देर हुई या अगले दिन बहस होने की नौबत आती है तो कैदी को उसी स्थानीय कोर्ट के अंदर पड़ने वाले जेल में ले जाना होता है.

IMG 20220728 WA0089

आनंद मोहन मामले पर आरजेडी उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता तनवीर हसन ने कहा कि आनंद मोहन की तस्वीर परिवार व समर्थकों के साथ जो आई है वह 12 तारीख की है या उसके पहले की इसकी जांच होनी चाहिए. महागठबंधन सरकार को बीजेपी बेवजह बदनाम कर रही है. सत्ता से बाहर होने के बाद से बीजेपी बौखलाई हुई है. वहीं बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनते ही जंगलराज वापस आ गया है. आनंद मोहन का इस तरह खुलेआम घूमना उसका ताजा उदाहरण है. उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. अन्य अपराधी भी अब इसी तरह खुलेआम घूमेंगे. आम जनता डरी हुई है.

IMG 20220713 WA0033

IMG 20220802 WA0120Picsart 22 07 13 18 14 31 808IMG 20220810 WA0048IMG 20211012 WA0017Sticker Final 01JPCS3 01IMG 20220331 WA0074