एक साल के बच्चे के लिए चाहिए सीट तो लेना होगा फुल टिकट, जानें रेल मंत्रालय का इस पर जवाब

भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करते हैं. दो साल पहले कोरोना महामारी के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में कुछ कमी जरूर आई, लेकिन अब रेलवे पूरी तरह से पटरी पर लौट चुकी है. हालांकि, इस दौरान कुछ नियम जरूर बदल दिए गए. बदले गए नियमों के बीच एक दावा यह भी किया जा रहा है कि अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों का भी ट्रेन टिकट लगेगा. वहीं, एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक साल के बच्चे का भी ट्रेन टिकट का किराया लिया गया. मालूम हो कि अब तक पांच साल से कम उम्र के बच्चों का ट्रेन टिकट नहीं लगता था. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल दावे को ‘मिसलीडिंग’ करार दिया है.

ट्रेन टिकट को लेकर क्या हो रहा दावा?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए से दावा किया जा रहा है कि IRCTC वेबसाइट ने टिकट बुकिंग नियमों को अपडेट कर दिया है, जिसके तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों को अब ट्रेन टिकट खरीदने के लिए पूरे पैसे खर्च करने होंगे. इसके लिए भारतीय रेलवे और IRCTC ने ऑनलाइन बुकिंग के समय इन्फैंट सीट्स का ऑप्शन जोड़ दिया है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि भारतीय रेलवे द्वारा 06.03.2020 को जारी सर्कुलर संख्या 12 के अनुसार, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यात्रा के लिए आरक्षण की आवश्यकता नहीं है और वे बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, अगर बर्थ की जरूरत है, तो टिकट बुक करके पूरे वयस्क किराए का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, एक रिपोर्ट में एक साल के बच्चे का ट्रेन टिकट लगने की भी जानकारी दी गई है.

वायरल दावे पर क्या बोला पीआईबी पैक्ट चेक?

पीआईबी फैक्ट चेक ने पांच साल से कम उम्र के बच्चों का ट्रेन टिकट लगने की बात को गलत बताया है. रिपोर्ट को ‘मिसलीडिंग’ बताते हुए ट्वीट किया, ”एक रिपोर्ट में दावा किया गया है भारतीय रेलवे के पैसेंजर्स को पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पूरा टिकट लेना होगा. पीआईबी फैक्ट चैक ने कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ट्रेन टिकट खरीदना पूरी तरह ऑप्शनल सुविधा है. अगर कोई बर्थ बुक नहीं की गई है तो फिर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को फ्री में यात्रा करने की अनुमति मिलेगी.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बोला हमला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, ”एक साल के बच्चों पर फ़ुल रेल टिकट लगानेवाली भाजपा सरकार का शुक्र मनाइए कि उसने ये नहीं कहा कि गर्भवती महिला से रेल में अतिरिक्त टिकट वसूला जाएगा. रेल अब ग़रीबों की नहीं रही. अब जनता बीजेपी की फ़ुल टिकट काटेगी.”

Avinash Roy

Recent Posts

शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर नीतीश सरकार बड़ा फैसला, बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली को दी स्वीकृति

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) की बैठक में शिक्षकों…

33 मिनट ago

बच्चों में पठन और गणितीय कौशल के लिए समस्तीपुर शिक्षा भवन में कार्यशाला आयोजित, विद्यालयी पत्रिकाओं का हुआ लोकार्पण

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- बाल मनोविज्ञान एवं समावेशी शिक्षा को…

39 मिनट ago

नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, कुल 43 एजेंडों पर लगी सरकार की मुहर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister's Secretariat) के कैबिनेट हॉल…

1 घंटा ago

समस्तीपुर जिले के 182 पंचायतों में एक साथ 207 खेल मैदान के निर्माण कार्य का CM नीतीश ने किया शुभारंभ

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान के…

1 घंटा ago

29 दिसम्बर को महाराजा अहिबरन की जयंती पर भव्य कार्यक्रम मनाने का लिया गया निर्णय

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- शहर के मेन बाजार स्थित काशो…

1 घंटा ago

गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर गरमाई राजनीति, समस्तीपुर में कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा…

2 घंटे ago