बिहार के नालंदा ज़िले में बुधवार को दर्दनाक हादया हो गया। पटरी के धंसने से ट्रेन की 8 बॉगी पलट गई। वहीं पलटी हुई बॉगी के ऊपर युवक चढ़कर सेल्फ़ी ले रहा था और अचानक बॉगी में करंट आ गए जिससे मौक़े पर ही युवक की मौत हो गई वहीं एक युवक ज़ख्मी हो गया। ज़ख्मी युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक दनियावां-इस्लामपुर मार्ग पर ट्रेन हादसा हुआ है।
हादसे के बाद चालक और गॉर्ड मौक़े से फ़रार
ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ की तरफ़ से मालगाड़ी जा रही थी, एकंगरसराय स्टेशन के पास कोयला से लदे मालगाड़ी की आठ बॉगी पलट गई। वहीं रेल के ड्राइवर को हादसे का अहसास तक नहीं हुआ जब वह कुछ दूर पहुंचा तो भनक लगी। उसके बाद ड्राइवर ने आनन-फ़ानन में ब्रेक लगाई। ब्रेक लगाने के बाद चालक और गॉर्ड मौक़े से फरार हो गए।
पटरी धंसने की वजह से हुआ हादसा- ग्रामीण
चश्मदीदों की मानें तो ट्रेन के पलटने पर तेज आवाज़ हुई जिससे ग्रामीण से डर गए। दनियावां-इस्लामपुर रेल खंड पर एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास यह पूरा हादसा हुआ। वहीं उन्होंने बताया कि झारखंड से कोयला लोड कर मालगाड़ी दनियावां जा रही थी। इसी क्रम में मालगाड़ी की 8 बॉगियां बेपटरी होने की वजह से पलट गई। बताया जा रहा है कि पटरी धंसने की वजह से हादसा हुआ है।
हादसे के बाद भी कुछ बॉगी लेकर बढ़ रही थी इंजन
घटना के बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने देखा की बॉगी में कोयला लोड है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों मे बताया कि मालगाड़ी बाढ़ की तरफ़ जा रही थी। इसी दौरान अचानक तेज़ आवाज़ आई जब लोगों ने देखा तो ट्रेन की बॉगी पटरी से उतरी हुई थी। ट्रेन की बॉगी पलटने के बाद भी कुछ बॉगी लेकर इंजन आगे बढ़ता ही जा रहा था। फिर थोड़ी दूर जाने के बाद ड्राइवर को हादसे का आभास हुआ तब उसने ब्रेक लगाई।
सेल्फी लेने के चक्कर में गई युवक की जान
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद काफी देर बाद तर कोई भी रेल अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं बॉगी पलटने से रेल खंड पर यातयात बाधित रही। इसी क्रम में हादसे की जगह पर एक युवक की जान भी चली गई। ग्रामीणों की मानें तो हादसे का वीडियो और सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवक रेलवे करंट की चपेट में आ गए। एक युवक की तो मौक़ पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक झुलस कर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा गया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…