सभी जिलों के नए प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी, बिहार सरकार ने जारी किया लिस्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों को राज्य के जिलों का प्रभारी मंत्री का आवंटन कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है. प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के मनोनीत मंत्रियों में तेजस्वी यादव को पटना और भोजपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. वहीं विजय कुमार चौधरी नालंदा एवं शेखपुरा, विजेंद्र प्रसाद यादव पूर्णिया एवं किशनगंज तथा आलोक कुमार मेहता को औरंगाबाद एवं सिवान जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
साथ ही तेज प्रताप यादव अरवल, आफाक आलम बक्सर, अशोक चौधरी रोहतास एवं जमुई, श्रवण कुमार समस्तीपुर, सुरेंद्र प्रसाद यादव कटिहार, रामानंद यादव गोपालगंज, लेसी सिंह मधुबनी, मदन सहनी खगड़िया, कुमार सर्वजीत भागलपुर, ललित कुमार यादव पश्चिम चम्पारण, संतोष कुमार सुमन जहानाबाद, संजय कुमार झा सुपौल एवं मधेपुरा का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
वहीं, शीला कुमारी लखीसराय, समीर कुमार महासेठ नवादा, चंद्रशेखर अररिया, सुमित कुमार सिंह सारण, सुनील कुमार पूर्वी चंपारण, अनीता देवी मुंगेर, जितेंद्र कुमार राय मुजफ्फरपुर, जयंत राज वैशाली, सुधाकर सिंह दरभंगा, जमा खान सीतामढ़ी, मुरारी कुमार गौतम सहरसा, कार्तिक कुमार शिवहर, शमीम अहमद बेगूसराय, शाहनवाज बांका, सुरेंद्र राम कैमूर और इसराइल मंसूरी को गया जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
देखिये पूरी लिस्ट: