नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार होते ही अधिकांश मंत्रियों ने पदभार ग्रहण कर लिया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. वहीं आज यानी बुधवार को शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने भी पदभार ग्रहण कर लिया. विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे पर जल्द काम होगा. वहीं शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मॉडल की तारीफ की और कहा कि बिहार के स्कूलों में भी केजरीवाल मॉडल लागू किया जाएगा.
शिक्षा विभाग का पदभार लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा प्रो. चन्द्रशेखर ने कहा कि बिहार ज्ञान की धरती और लोकतंत्र की जननी रही है इसलिए यहां की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार सार्थक कदम उठाने जा रही है, दिल्ली के सरकारी स्कूल की व्यवस्था में वहां के सीएम केजरीवाल ने काफी सुधार किए. वे लोग भी दिल्ली मॉडल का अध्ययन करके यहां लागू करने की कोशिश करेगी.इसमें सभी शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा..नियमित क्लास के साथ ही प्रयोगिक क्लास के संचालन पर जोर दिया जाएगा..और इस कार्य में जो शिक्षक साकारात्मक भूमिका निभायेगें..सरकार भी उनके लिए कुछ बेहतर करेगी.
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर ने कहा कि उन्होनें पदभार लेने के बाद करीब दो घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा को बेहतर किया जाय क्योंकि शिक्षा ही विकास के रास्ता खोलती है. नीतीश और तेजस्वी ने एक शिक्षक को शिक्षा मंत्री बनाया है इसलिए उनकी कोशिश है कि शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हो. उन्होंने अधिकारियों, शिक्षक और छात्र संघो से अपील की है कि नियमित वर्ग का संचालन हर हाल मे हो और इसके मॉनिटरिंग का इंतजाम किया जाय. नियमित वर्ग संचालन के लिए जागरूकता भी चलाई जाएगी ताकि छात्र और उनके परिजन शिक्षकों पर क्लास लेने के लिए दवाब बना सके.
मंत्री ने कहा कि 50 हजार करोड़ का बजट शिक्षा विभाग का है इसलिए शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जा सकता है. विरोधियों द्वारा नीतीश-तेजस्वी पर निशाना साधे जाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने कहा कि जिनको नफरत फैलाना है वे फैलावें…पर हम सब प्यार पढ़ाएंगे और प्यार से ही माहौल को बेहतर बनाएंगे..10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के सवाल पर कहा पर मंत्री ने कहा कि थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन जल्द ही इसपर काम शुरू किया जा रहा है. मंत्री ने एसटीइटी और टीईटी अभ्यर्थियों के धरना देने के सवाल पर कहा कि इन लोगो की जल्द बहाली की जाएगी, सरकार को मोहलत दिया जाना चाहिए.
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 638 करोड़ 37 लाख की लागत से 6659 खेल मैदान के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई…
दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 22972 पटना-बांद्रा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गाड़ी संख्या 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री पद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 23 दिसंबर…