समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में फिर बवाल, आंदोलन पर उतरे BPSC अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कई छात्र चोटिल

बिहार में एक बार फिर अभ्यर्थियों को लेकर बवाल हो गया है। पटना स्थित बीपीएससी कार्यालय के बाहर आंदोलन करने जा रहे अभ्यर्थियों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कई छात्रों के लाठीचार्ज में घायल होने की खबर है। अभ्यर्थियों के नेता दिलीप कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिलीप ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पिछले दिनों पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस और प्रशासन ने लाठीचार्ज किया था, जिसके बाद सियासी बवाल मच गया था।

जानकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं परीक्षा में बदलाव किए जाने के विरोध में अभ्यर्थी बुधवार को सड़क पर उतर गए। अभ्यर्थी लगातार परसेंटेज सिस्टम और एक पाली में परीक्षा आयोजित कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। बीपीएससी ने पैटर्न में बदलाव कर दो पाली में परीक्षा को आयोजित करने की घोषणा की थी।

IMG 20220723 WA0098

प्रदर्शनकारी छात्र जब बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद भी वे नहीं माने तो पुलिस ने काबू में करने के लिए बल प्रयोग किया।

IMG 20220728 WA0089

शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर भी हुआ था हंगामा

बिहार के शिक्षक अभयर्थी भी सातवें चरण की बहाली शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों उनकी शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस और प्रशासन की टीम ने लाठियां बरसाई थीं। इसके बाद जमकर सियासी हंगामा मचा। बीजेपी ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा। अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए। शिक्षक अभ्यर्थिोयं ने नीतीश सरकार को 5 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है।

IMG 20220828 WA0028

1IMG 20220829 WA0006JPCS3 01Picsart 22 07 13 18 14 31 808IMG 20211012 WA0017IMG 20220810 WA0048IMG 20220331 WA0074