BJP बोली- बिहार को पता है कौन है असली यादव, तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं और नित्यानंद गाय चराने वाले
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद को दी गई चेतावनी के बाद बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रवक्ता डा. निखिल आनंद ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा नेताओं को धमकी-भभकी देने पर कड़ी आपत्ति जताई। कहा कि बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है। तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गाय चराने वाले गौपालक। नित्यानंद भगवान श्रीकृष्ण के वंशज यानी असली यादव हैं।
निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी हताश, निराश, परेशान हैं और बहदवासी में अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। तेजस्वी किसको धमकी दे रहे हैं और किसको ठंडा करने की बात कर रहे हैं। तेजस्वी को यादव समाज की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। तेजस्वी को यादव समाज की बात करने का हक नहीं, क्योंकि वह भेड़ चराने वाले समाज के हैं, जबकि नित्यानंद राय गोपालक, गोवंशी और भगवान श्रीकृष्ण के असली वंशज हैं। बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है।
तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए निखिल आनंद ने कहा कि वे कसाईखाना खुलवाने वाले, गोवंश की हत्या और गोवंश के मांस के समर्थक हैं। असली यादव के पुत्र नित्यानंद राय गाय, गीता, धर्म की रक्षा का संकल्प ले चुके हैं। आने वाले समय में बिहार की जनता जरूर तय करेगी कि यादव समाज का नेता और असली बेटा कौन है। भ्रष्टाचार करके और गरीबों का खून चूसकर नहीं, बल्कि भगवान कृष्ण के रास्ते पर चलकर ही कोई यादव समाज का भला कर सकता है। नित्यानंद राय को नसीहत की जरूरत नहीं है। तेजस्वी धमकी-भभकी किसी दूसरे को दें, क्योंकि असली यादव का बेटा किसी फर्जी यादव से नहीं डरता है।
‘सब ठंडा कर दिया जाएगा’
गौरतलब है कि राजद नेताओं पर सीबीआइ के छापे के अगले दिन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में केंद्र सरकार के मंत्रियों को चेताया। तेजस्वी के निशाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय थे। उनका नाम लिए बगैर तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री बिहार में जो खेला करना चाहते हैं, वे संभल जाएं। बिहार है यह। दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा। यहां सब ठंडा कर दिया जाएगा।