BPSC Exam में बड़ा बदलाव, Pre Exam व Merit List का तरीका बदला, ऑप्शनल पेपर के लिए भी अब नये नियम
बीपीएससी ने संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC Exam) में बड़ा बदलाव किया है. हाल में ही हुए पेपर लीक मामले के बाद अब सख्ती भी बढ़ा दी गयी है. कदाचार रोकने के लिए महत्वपुर्ण उपाय भी किये गये हैं. वहीं अब पारदर्शिता के लिए प्री और मेंस पेपर की कॉपी भी मुल्यांकन के बाद परीक्षार्थी ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. इस बार 67वीं बीपीएससी परीक्षा (67th bpsc news) में बड़ा बदलाव भी किया गया है. मेरिट लिस्ट के तरीके को भी बदल दिया गया है.
बीपीएससी प्री परीक्षा में बदलाव
बीपीएससी ने अब परीक्षा में कुछ बदलाव कर दिया गया. 67वीं बीपीएससी परीक्षा से ये बदलाव लागू हो जाएगा. पेपर लीक के कारण रद्द हुए 67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा की नयी तिथि घोषित कर दी गयी है. अब एक दिन के बदले अब ये परीक्षा दो तिथि में दो शिफ्टों में होगी. 20 सितंबर और 22 सितंबर को ये परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. आयोग पहली बार दो दिनों में प्रारंभिक परीक्षा लेगा. दोनों शिफ्टों के प्रश्न-पत्र भी अलग-अलग होंगे.
मेरिट लिस्ट में बदलाव
प्रारंभिक परीक्षा दो दिन आयोजित करने के कारण अब पहली बार आयोग ने पर्सेंटाइल के आधार पर प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया है. आयोग ने यह बदलाव पारदर्शिता बरतने के लिए किया है. बता दें कि विगत आठ मई को 67वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा को पेपर लीक की वजह से रद्द कर दिया गया था. अब जारी की गयी नयी तिथियों में 802 पदों के लिए 6 लाख 2 हजार अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल होंगे.
ऑप्शनल पेपर बदलने का बाद में भी मौका
बीपीएससी ने जो अहम बदलाव किये हैं, उनमें एक बदलाव मेंस के दौरान ऑप्शनल पेपर का भी है. अब अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा (BPSC Pre Exam) के बाद भी ऑप्शनल पेपर के चुनाव में बदलाव करने का मौका मिलेगा. अबतक ऐसा नहीं होता था. पहले छात्रों को प्री परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के दौरान ही मेंस के ऑप्शनल पेपर का चयन करना होता था. एक बार पेपर सेलेक्ट कर लेने के बाद इसमें बदलाव का मौका नहीं दिया जाता था. नये बदलाव से अब छात्रों को पेपर सेलेक्ट करने में आसानी होगी.