पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की लालू ने करवाई थी हत्या, सांसद पत्नी का आरोप- CM पद के लिये मेरे पति को ठंडा कर दिया था
भाजपा पहले से ही जंगलराज की बात कर रही थी। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ठंडा करने वाला बयान देकर इस मुद्दे को और गरमा दिया है। अब बिहार में ठंडा करने को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस बीच शिवहर से भाजपा सांसद और पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी ने लालू परिवार पर पति की हत्या करवाने का आरोप लगाया है। कहा, लालू परिवार ने ही मेरे पति को ठंडा कर दिया।
तेजस्वी के बयान पर पहले भाजपा नेता सह मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया। इसके बाद से बयानों के तीर लगातार चल रहे है। लगातार पलटवार किए जा रहे है। राजधानी पटना में तेजस्वी के बयान से छिड़ी आग शिवहर तक पहुंच गई है। रविवार को शिवहर पहुंची सांसद रमा देवी ने तेजस्वी और लालू परिवार पर पति बृजबिहारी की हत्या कराने का आरोप लगा दिया। सांसद रमा देवी ने कहा कि, लालू परिवार ने ही उनके पति को ठंडा कर दिया।
राबड़ी देवी लिख भी नहीं पातीं
भाजपा सांसद ने कहा कि, मेरे पति को इन लोगों ने मिलकर ठंडा करवा दिया था। उन्हें डर कि मेरे पति बृज बिहारी प्रसाद मुख्यमंत्री ना बन जाए। इसलिए उनको ठंडा करवा दिया गया था। कहा कि इन लोगों ने बिहार में बड़ी संख्या में लोगों को ठंडा किया है। ये लोग गलत और बहुत ही बेशर्म है। कहा कि, मैं इसका जवाब देने को तैयार है। कहा कि यह परिवार परिवादवाद और जातिवाद को बढ़ावा देता रहा है। जनता यह समझ चुकी है। वह राबड़ी देवी पर भी भड़की। कहा कि, राबड़ी देवी लिखने नहीं आता है, उसको भी सीएम बना दिया।
नीतीश कुमार के लिए पीएम बनना आसान नहीं
सांसद ने जोर देकर कहा कि, इन्हीं लोगों ने उनके पति की हत्या करवाई। कहा की उन्हीं लोगों के साथ मिलकर एकबार फिर बिहार में गुंडाराज और जंगल राज लाने के लिए बैठा है। इन्हीं लोगों को सीएम नीतीश कुमार सहयोग दें रहे है। ये लोग नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का लालच देकर तेजस्वी को सीएम बनाना चाहते है। पीएम बनना आसान नहीं है।






