समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 23 एजेंडों पर मुहर, डीजल अनुदान राशि में 15 रुपए प्रति लीटर का इजाफा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में कुल 23 एजेंडों पर मुहर लगी है.

आज कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कई महत्त्वपूर्ण फैसलों पर अपनी मुहर लगाई है. डीजल अनुदान योजना खरीफ 2022 के लिए प्रति लीटर डीजल पर अनुदान की दर 60 से बढ़ाकर 75 रुपए करने की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके अलावा धान का बिचड़ा और जूट फसल के लिए अधिकतम दो सिंचाई के लिए 1500 रुपए प्रति एकड़ अनुदान राशि देय होगी. खड़ी फसल में धान-मक्का और दूसरे खड़ी फसलों के तहत दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय और सुगंधित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रुपए प्रति एकड़ देय होगा. यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए होगा. 29 जुलाई से इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं और अब तक 26528 आवेदन मिल चुके हैं. इसका सत्यापन कराकर स्वीकृत करने की कार्रवाई भी लगातार चल रही है.

IMG 20220723 WA0098

नए पदों का सृजन

कैबिनेट ने कई विभागों में नए पदों का सृजन भी किया है. सरकार ने वुडको में अभियंताओं के 135 नियमित पदों के सृजन पर मुहर लगाई गई है. इसके अलावा बढ़ती जनसंख्या और अपराध के नए-नए आयामों और मामलों को देखते हुए पुलिस सेवा संवर्ग के 181 अतिरिक्त नए पदों के सृजन पर सरकार ने मुहर लगा दी है. राज्य आपदा रिस्पांसिबल यानी एसडीआरएफ की विभिन्न श्रेणी के 393 अतिरिक्त पदों के सृजन पर भी मुहर लगाई गई है. साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए 405 विभिन्न पदों के सृजन पर सरकार ने अपनी स्वीकृति दे दी है. ट्रैफिक विभाग में भी 16 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है.

IMG 20220728 WA0089

कैदियों को राहत

ड्यूसेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और अनुवांशिक मस्कुलर डिस्ट्रॉफी रोग के इलाज के लिए 6 लाख की एक मुश्त अनुदान राशि देने की स्वीकृति दी गई. सरकार ने सजायाफ्ता कैदियों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर विशेष लाभ देने की योजना पर भी अपनी मुहर लगा दी है. इसके अंतर्गत जिन महिलाओं और ट्रांसजेंडरों ने 50 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है और 50 फीसदी सजा काट ली है उन्हें कुछ शर्तों पर रिहा करने पर सहमति जताई गई है. साथ ही वैसे पुरुष बंदी जिन्होंने 60 साल की उम्र पार कर ली हो और 50 फीसदी सजा भी पूरी कर ली हो, उन्हें भी कुछ शर्तों पर रिहा करने का फैसला किया गया है.

IMG 20220713 WA0033

सेवा से बर्खास्त

कैबिनेट ने अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी गया की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमारी अर्चना को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप को सही मानते हुए, उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रमुख सचिव एस सिद्धार्थ ने कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद संवाददाताओं को इस बात की जानकारी दी है.

IMG 20211012 WA0017Sticker Final 01JPCS3 01IMG 20220413 WA0091IMG 20220802 WA0120Picsart 22 07 13 18 14 31 808IMG 20220331 WA0074