CM नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, टल गया बड़ा हादसा, जानें पूरा मामला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. दरअसल सीएम बिहार के 5 जिलों में सूखे की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए निकले थे. इसी बीच खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. खराब मौसम के कारण गया में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई है. अब रोड के जरिए मुख्यमंत्री पटना लौटेंगे.
जहानाबाद, अरवल समेत अन्य जिलों में हवाई दौरा करने निकले थे. इस दौरान खराब मौसम के कारण उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. दरअसल बिहार में कम बारिश की वजह से कई जिलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार सूखे के हालातों का जायजा लेने हवाई दौरा पर निकले थे.