डीएसपी रंजीत कुमार रजक को किया गया निलंबित, BPSC पेपर लीक मामले में हुए थे गिरफ्तार
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14 पटना के डीएसपी रंजीत कुमार को बिहार सरकार ने निलंबित कर दिया है। रंजीत रजक को बीपीएससी पेपर लीक कांड में आर्थिक अपराध की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया था। वे अभी न्यायिक हिरासत में जेल में है।
ईओयू बीपीएससी पेपर लीक कांड में अभी जांच कर ही रही है। इस मामले में अभी कई को गिरफ्तार किया जा चुका है। पिछले महीने 12 जुलाई को ईओयू ने रंजीत कुमार रजक को गिरफ्तार किया था। अब उसे निलबंन कर दिया गया है। निलबंन के दौरान रंजीत कुमार रजक को बिहार सरकार के नियम के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
इससे पहले भी रंजीत रजक विवादों में रहे हैं। उन पर एसएससी से ओएमआर शीट निकलवाने के आरोप में 23 /2012 मामला दर्ज किया गया था। 2014 में चार्जशीट दाखिल हुआ था। जांच के दौरान यह भी तथ्य सामने आया था कि रंजीत के गिरोह के सदस्य स्ट्रांग रूम की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर रखते थे। 19 अक्टूबर 2012 को छापेमारी हुई थी और एसटीएफ ने रंजीत के यहां से ओएमआर शीट बरामद किया था।






