पटना से वाराणसी के बीच गंगा नदी में ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराते हुए चलेंगे डबल डेकर जहाज
परिवार के साथ वाराणसी घूमने जाने के लिए पटना से जल्द ही दो डबल डेकर क्रूज की सुविधा मिलेगी। पर्यटक गंगा नदी के रास्ते यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। पटना के गांधी घाट से ये क्रूज खुलेंगे।
पर्यटन विभाग द्वारा इसकी तैयारी चल रही है। पटना की ही फ्लाेटेफ क्रूज कंपनी अपने 125 सीटर क्रूज को वाराणसी तक चलाने के लिए अगले महीने सरकार को प्रस्ताव देगी। वहीं, पर्यटन विभाग द्वारा एक डबल डेकर क्रूज चलाने की तैयारी है। कंपनी से बातचीत चल रही है।
दोनों क्रूज गांधी घाट से ही खुलेंगे। यहां से दानापुर, मनेर, डोरीगंज, रिविलगंज, सुंदरपुर बराज, रूद्रपुर, बलिया, बक्सर, चौसा, जमनिया, गहमर, गाजीपुर, रजवारी होते वाराणसी जाएगा। इस रास्ते में पड़ने वाले ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराते हुए चार दिनों में वाराणसी पहुंचेगा। पटना से वाराणसी का किराया कितना हाेगा, यह अभी तय नहीं है। हालांकि विभाग के अधिकारी के मुताबिक, टूर पैकेज सस्ता होगा, ताकि हर वर्ग के लोग लुत्फ उठा सकें।
नीतीश सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तथा जलमार्ग विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है I
#JDUPosted by Janata Dal (United) on Sunday, 7 August 2022
सप्ताह में एक दिन खुलेगा
फ्लाेटेफ क्रूज कंपनी छह माह पहले ही 125 सीटर क्रूज मंगा चुका है। क्रूज को सप्ताह में एक दिन यूपी के लिए चलाया जाएगा। पर्यटकों की डिमांड पर दो दिन किया जाएगा।
125 सीटर होगा जहाज
गंगा नदी के रास्ते यूपी जाने-आने के लिए सरकार जल्द गंगा नदी का रूट तय करे। 125 सीटर जहाज को चलाने की तैयारी है। लाइसेंस के लिए जल्द ही प्रस्ताव सरकार को सौंपा जाएगा।






