समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

जहरीली शराब से होने वाली मौत पर बोले सीएम नीतीश- यह बुरी चीज जो पिएगा वह मरेगा ही

छपरा में एक बार फिर से जहरीली शराब कांड का मामला सामने आया है. जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्‍य लोग बीमार पड़ गए हैं. अब इस मसले पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहद सख्‍त बयान दिया है. शुक्रवार को जब उनसे जहरीली शराब कांड के बारे में पूछा गया तो सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोग गलत करने वाले हैं. शराब पीना बुरी बात है. जो शराब पिएगा वह मरेगा ही. बता दें कि छपरा के मुचकनपुर के पास अवैध शराब बेचने वाले से लोगों ने दारू खरीदी थी. शराब का सेवन करते ही एक-एक कर सबकी तबीयत बिगड़ गई. पिछले 24 घंटे में जहरीली शराब का सेवन करने वाले 5 लोगों की मौत हो गई. एक ही गांव में 5 लोगों की मौत के बद स्‍थानीय प्रशासन हरकत में आया. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार अभियान चला रही है.

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इको पार्क पहुंचे थे. इस मौके पर जेडीयू नेता विजय चौधरी, शीला मंडल, श्रवण कुमार, आशोक चौधरी, संजय झा जैसे नेता वहां मौजूद थे. सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि बहन की रक्षा के लिए रक्षाबंधन का त्‍योहार मनाया जाता है, ऐसे में वृक्ष की रक्षा के लिए आज वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है. उन्‍होंने बताया कि बिहार में हरित आवरण 15 फीसद तक पहुंच गया है.

IMG 20220723 WA0098

2024 में विपक्षी एकता पर नीतीश कुमार:

सीएम नीतीश से जब पूछा गया कि आपको पीएम का चेहरा बताया जा रहा है तो इसपर उन्होंने कहा कि “हम हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि इस तरह की कोई बात मेरे मन में नहीं है. जो कहता है कहता रहे. मेरे से भी जब कोई यह बात कहता है तो हम यही कहते हैं कि छोड़ो ये सब. हमारा काम है सबका काम करना और हम कोशिश करेंगे कि विपक्ष एक साथ मिलकर चले. यह बहुत अच्छा होगा. लोगों की समस्याओं पर सब मिलकर बात करेंगे. समाज में अच्छा वातावरण रहे इसके लिए सभी मिलकर कोशिश करेंगे.”

IMG 20220728 WA0089

बीजेपी के आरोपों का सीएम नीतीश ने दिया यह जवाब: 

एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार पर बीजेपी लगातार हमलावर है इसपर नीतीश ने जवाब दिया है. उन्होंने सुशील मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि “मेरे खिलाफ बोलने से लोगों को अपनी पार्टी में कुछ फायदा होगा. जिनको पार्टी ने बिल्कुल इग्नोर कर दिया था, अगर वो कुछ बोलते हैं तो यह मेरे लिए खुशी की बात है. उम्मीद है कि उन लोगों को कुछ मौका मिल जाए. हम कुछ बोलते नहीं है क्योंकि पहले ही हमने साफ कर दिया है कि एनडीए से अलग होने का निर्णय क्यों लेना पड़ा.”

IMG 20220713 WA0033

तेजस्वी के 10 लाख नौकरियों के वादे पर क्या बोले नीतीश: 

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों वाले वादे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, ”हम कोशिश कर रहे हैं, हमारा पूरा प्रयास रहेगा. 2015-2016 में भी हमने जो कहा था वो किया. उसका दूसरा चरण भी लाया गया. उसके अलावा भी बहुत काम किया है. हमने भी कहा है कि अधिक से अधिक रोजगार मिलना चाहिए.”

IMG 20220802 WA0120Picsart 22 07 13 18 14 31 808JPCS3 01Sticker Final 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220413 WA0091IMG 20220331 WA0074