पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस में लूट, गंगा पथ के पास अपराधियों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम
बीती रात पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कार्यालय में लूटपाट हुई है. दियारा इलाके से आए नाव पर सवार अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बीती रात लगभग 3 दर्जन अपराधियों ने गंगा पथ स्थित पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस को निशाना बनाया है और यहां लूट की घटना को अंजाम दिया है.
पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कार्यालय में लूटपाट:
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अपराधी नाव पर सवार होकर गंगा दियारा से आये और मेट्रो प्रोजेक्ट ऑफिस में लूट कर फरार हो गए. लूटपाट की घटना के बाद पटना पुलिस में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं.
दरअसल, पटना मेट्रो का कैम्प ऑफिस पटना के बुद्धा कॉलेज थाना क्षेत्र के गंगा पथ के पास खोला गया था. जहां देर रात 3:00 बजे दर्जनों की संख्या में घुसे अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही अहले सुबह बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है तो मामले की जानकारी मिलते ही मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारी और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर इस पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गई है.






