समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: NDA के तीन सांसदों ने पाला बदलकर महागठबंधन में जाने की कर ली है तैयारी

बिहार की सत्ता से बेदखल होने के बाद बौखलायी बीजपी की एनडीए को एक बार फिर से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बड़ा झटका देने की तैयारी मे हैं। जिस तरह मे बिहार में सत्ता की कुर्सी से विपक्ष में बीजेपी को पहुंचाया गया। अब उसके बाद लोकसभा में भी एनडीए में टूट की पूरी योजना बना ली गई है। बताया जा रहा है किए बिहार से एनडीए के तीन सांसद जदयू और राजद का समर्थन कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार तीनों सांसदों के जल्द ही पाला बदलने की चर्चा है।

यह है वह तीनों सांसद

यहां जिन तीन सांसदों के महागठबंधन में जाने की चर्चा हैं, वह तीनों भाजपा से जुड़े नहीं है, बल्कि तीनों सांसद पशुपति पारस की लोजपा से हैं। पशुपति पारस के पास पांच सांसद हैं। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पशुपति पारस ने ऐलान किया था कि वह नरेंद्र मोदी के साथ हैं। लेकिन अब उनके पांच सांसदो में से तीन सांसद पारस के लोजपा का दामन छोड़ सकते हैं। इन तीन सांसदों में खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर, वैशाली की सांसद बीणा देवी और नवादा सांसद चंदन सिंह शामिल हैं। बताया जा रहा है इन तीन सांसदों में महबूब अली कैसर राजद के साथ और बीणा देवी, चंदन सिंह जदयू के साथ जा सकते हैं। हालांकि तीनों सीधे तौर पर इन पार्टियों से नहीं जुड़ेंगे और सिर्फ समर्थन करेंगे।

IMG 20220723 WA0098

हो चुकी है बात, सिर्फ ऐलान बाकी

ऐसी खबरें सामने आई है कि तीनों सांसदों के महागठबंधन का समर्थन करने को लेकर पूरी योजना तैयार कर ली गई है। यहां तक कि जदयू अध्यक्ष के साथ दो दौर की बात भी पूरी हो गई है। जिसमें तीनों सांसद के महागठबंधन के साथ जाने की पूरी तैयारी है। बताया जा रहा है कि तीनों सांसद अभी पटना में है और देर शाम तक तीनों सांसद का एनडीए से अलग होने की औपचारिक घोषणा हो सकती है।

IMG 20220728 WA0089

पारस को भी लगेगा झटका

अगर तीनों सांसद महागठबंधन के साथ जाते हैं तो सबसे बड़ा झटका पशुपति पारस को लगेगा। पिछले साल उन्होंने अपने भाई की पार्टी से बगावत कर भतीजे प्रिंस राज और इन्ही तीन सांसदों के साथ अलग पार्टी बना ली थी। जिसकी बदौलत वह आज केंद्र में मंत्री भी बने है। अगर तीनों सांसद अलग होते हैं तो लोजपा में सिर्फ पासवान परिवार से जुड़े लोग ही रह जाएंगे, जिसमें पशुपति पारस और प्रिंस राज के साथ चिराग पासवान ही रह जाएंगे।

IMG 20220713 WA0033

IMG 20220802 WA0120Picsart 22 07 13 18 14 31 808IMG 20211012 WA0017IMG 20220810 WA0048JPCS3 01Sticker Final 01IMG 20220331 WA0074