नीतीश कुमार को नित्यानंद राय की दो टूक- ईंट से ईंट बजा देंगे, सड़क से सदन तक 365 दिन लड़ेंगे
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने बिहार में एनडीए गठबंधन सरकार छोड़कर अब महागठबंधन की सरकार बनाने जा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो टूक कहा है कि अगर विकास का काम रोका गया तो ईंट से ईंट बजा देंगे।
तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे नित्यानंद राय प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी कोर कमिटी की मीटिगं में शामिल हो रहे हैं। मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा रविशंकर प्रसाद, अश्निनी चौबे, शाहनवाज हुसैन, राधा मोहन सिंह, सुशील कुमार मोदी समेत अन्य नेता शामिल हो रहे हैं।
पटना पहुंचे नित्यानंद राय ने मीडिया से कोर कमिटी मीटिंग से पहले संक्षिप्त टिप्पणी में कहा कि जो कोई भी नरेंद्र मोदी के विकास की धारा को रोकने का काम करेगा, उसकी ईंट से ईंट बजा देंगे। राय ने कहा कि पार्टी सड़क से सदन तक 365 दिन संघर्ष करेगी।
बिहार में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन छोड़ने के पीछे नीतीश और जेडीयू के पास जो वजह हैं उनमें एक वजह नित्यानंद राय और जेडीयू छोड़ चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बीच बहुत नजदीकी भी है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि आरसीपी और नित्यानंद राय के बीच हुई कोई ऐसी बातचीत नीतीश कुमार तक पहुंची है जिससे नीतीश इस हद तक भड़क गए कि गठबंधन ही तोड़ लिया।