कार्तिकेय कुमार विवाद में नीतीश सरकार के बचाव में उतरे लालू यादव, बोले- सब गलत बात है
बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार खुद कानून के कठघरे में खड़े हैं. इनके खिलाफ 16 अगस्त को कोर्ट ने सरेंडर करने का वारंट जारी किया था. इसी दिन इन्होंने बिहार में कानून मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया था. साफ है कि जिस दिन कार्तिकेय सिंह को कोर्ट में सरेंडर करना था, उसी दिन उन्हें कानून मंत्री बना दिया गया. अब विरोधी भारतीय जनता पार्टी ने इसे मुद्दा बना लिया है. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाते इन्हें बिहार कैबिनेट से तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है. मगर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद कार्तिकेय कुमार के बचाव में उतर आए हैं.
पटना रवाना होने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार सिंह के ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि यह कोई मामला नहीं है; सब गलत बात है. सुशील मोदी के आरोपों पर कहा कि सुशील मोदी का क्या, झूठा है वो. इसके साथ ही लालू यादव ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को हटाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि तानाशाह सरकार को हटाना है, मोदी को हटाना है.
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्तिकेय कुमार सिंह के मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि एक दिन पहले ही कार्तिकेय सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली, उस दिन उन्हें किडनैपिंग के एक मामले में कोर्ट में पेश होना था मगर वो नहीं हुए.
बता दें कि कार्तिकेय कुमार सिंह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज है. इसी वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था. हालांकि, बाहुबली कार्तिकेय को सरेंडर कराने के बजाय उसी दिन कानून मंत्री पद की शपथ दिला दी गई. बता दें कि नीतीश-तेजस्वी सरकार में विधि मंत्री बने कार्तिकेय कुमार उर्फ मास्टर साहब बाहुबली अनंत सिंह के बेहद करीबी हैं.