बिहार : निगरानी के हत्थे चढ़े ग्रामीण कार्य विभाग के दो इंजीनियर, ले रहे थे लाखों का नजराना
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बड़ी खबर अररिया से आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए दो इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। दोनों इंजीनियर ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात हैं और काम कराने के एवज में करीब एक लाख रुपए रिश्वत ले रहे थे, इसी दौरान निगरानी की टीम ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग को सूचना मिली थी कि ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण और कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक काम कराने के एवज में एक शख्स से रिश्वत की मांग रहे है। पीड़ित शख्स की शिकायत को निगरानी की टीम ने सत्य पाया। जिसके बाद पटना से अररिया पहुंची निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण को 62 हजार रुपए और कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक को 40 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा।