समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पत्नी और बच्चे को नोटों की गड्डियों पर सुलाता था बिहार का यह भ्रष्ट इंजीनियर, निगरानी अधिकारी भी रह गए हैरान

बिहार में भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. निगरानी ब्यूरो की टीम आज सुबह से ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है. किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. शुरुआती छापेमारी में ही करीब 5 करोड़ नकद रुपये मिले हैं.

बिछावन के नीचे से कैश बरामद :

संजय कुमार राय के दानापुर के आवास से लगभग एक करोड़ कैश, लाखों के गहने, जमीन और फिक्स डिपोजिट के कागजातों की बरामदगी हुई है. सबसे ज्यादा कैश बिछावन के नीचे से बरामद हुए हैं. लोग कहने लगे हैं कि इंजीनियर अपने बच्चों और पत्नी को नोटों की गड्डी पर सुलाते थे.

IMG 20220723 WA0098

“आज की जो यह कार्रवाई की गयी है वो निगरानी थाना कांड 43/2022 के तहत की गयी है. लगभग एक करोड़ कैश की बरामदगी हुई है. हालांकि मशीन से गिनती के बाद ही सही आंकड़ा बताया जा सकता है. पटना के अलावा किशनगंज में छापेमारी की गयी है. जमीन और फिक्स्ड डिपोजिट के कागजात बरामद हुए हैं, जिसकी तफ्तीश की जा रही है.”- सुजीत सागर, डीएसपी, निगरानी विभाग

IMG 20220728 WA0089

निगरानी विभाग की छापेमारी जारी : 

निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है. सूत्रों का कहना है कि जमीन के कागजात और बैंक के लॉकरों की भी जांच की जाएगी. अभी जो रकम बरामद हुई है वह तो शुरुआती छापे की बरामदगी है. जांच टीम नोटों के मिलान में जुट गई है. छापेमारी में कई अन्य कागजात भी मिले हैं. इन सभी कागजात की जांच की जा रही है.

IMG 20220713 WA0033

घर पहुंची नोट गिनने वाली मशीन:

किशनगंज में इंजीनियर संजय राय के निजी स्टाफ ओमप्रकाश के आवास पर नोटों की गिनती जारी है. बिछावन, रैक और किताब समेत कई जगहों पर पैसे छुपाकर रखे गए थे. नोट गिनने के लिए एक और मशीन मंगवाई गई है. वहीं निगरानी की टीम ने कार्यपालक अभियंता संजय राय और कैशियर खुर्रम सुल्तान को लेकर निजी स्टाफ ओमप्रकाश के घर पहुंचकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि छापेमारी दल में शामिल अधिकारी ने बताया कि कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के निजी स्टाफ ओमप्रकाश के लाइन पाड़ा स्थित घर भी छापेमारी की जा रही है. ओमप्रकाश मधुबनी का रहने वाला है.

1JPCS3 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220813 WA0041Picsart 22 07 13 18 14 31 808IMG 20220413 WA0091IMG 20220331 WA0074