बिहार: दलित ने पोल से बिजली कनेक्शन लिया तो सरपंच ने बरपाया कहर, एक की हत्या
सोमवार की रात बिहार के पटना जिले के बिहटा क्षेत्र में कंचनपुर गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश के मामले में दबंगों ने दलित युवक की हत्या कर दी। मृतक सुरेंद्र पासवान बिहटा क्षेत्र के कंचनपुर गांव कस निवासी था।
बताया जा रहा है की मृतक के परिवार ने गांव के सरपंच विनय यादव के खंभे से बिजली का कनेक्टिन लिया था। जिसके बाद विनय यादव औरत मृतक के परिवार के बीच विवाद हुआ था। परिवार के 3 अन्य सदस्य हरेंद्र पासवान, पप्पू और मुकुल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद से गांव में गुटों के बीच तनाव बरकरार है।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है और मामले की छानबीन कर रही है। घायलों को अस्पताल में इलाज कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
पुरानी रंजिश का मामला
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मृतक सुरेंद्र पासवान के परिवार और ग्राम प्रधान विनय यादव के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसके चलते बिजली के खंभे से कनेक्शन लेने पर विवाद और बढ़ गया था।