बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और कई बार हवेली खड़गपुर के विधायक रहे समाजवादी नेता शमशेर जंग बहादुर सिंह का गुरुवार को खड़गपुर स्थित आवास पर निधन हो गया। सिंह उच्च समाजवादी नेता के रूप में प्रतिस्थापित थे। ये 1977 में जनता पार्टी के कर्पूरी ठाकुर की सरकार में श्रम विभाग के मंत्री थे।
इससे पूर्व 1967 और 1969 में ये हवेली खड़गपुर से बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित घोषित हुए थे। इन्होंने खड़गपुर में एकमात्र अंगीभूत डिग्री कॉलेज हरि सिंह महाविद्यालय सहित नरेन्द्र सिंह महाविद्यालय की भी स्थापना अपनी भूमि दान देकर की । एक बड़े जमींदार घराना का होते हुए भी ये सदैव समाज के अंतिम तबकों की लड़ाई लड़ते रहे।ये कई दशक तक राजनीति में सक्रिय रहे और क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय थे।
वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी अत्यंत निकट थे और 1995 में समता पार्टी से हवेली खड़गपुर से चुनाव लड़े थे। ये अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ कर गए। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर राजकीय सम्मान के साथ इनका अंतिम संस्कार होगा। वहीं के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक ब्यक्त किया है।
उन्होंने मंत्री के परिजनों से फोन पर बातचीत कर सांत्वना दिया है। इधर मंत्री के निधन की खबर सुनते ही आसपास के लोग भी घरों पर अंतिम दर्शन करने को लेकर उमर पड़े हैं। इनके निधन पर परिजन सहित जिले वासियों में शोक की लहर है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- फ्यूल विंग्स के संस्थापक अभिनंदन कुमार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में बीपीएसी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र…
बिहार के सरकारी स्कूलों में अधिक वजन वाले बच्चे बढ़ गए हैं। इसे लेकर अब…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के विभिन्न थानों की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए…