‘रिश्वत’ की शिकायत सुनते ही गुस्सा गए सीएम नीतीश, मुख्य सचिव को किया तलब
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में समाज कल्याण विभाग से जुड़ी कई शिकायतें आईं. एक महिला फरियादी ने CM नीतीश से कहा कि सेविका बहाली में पैसा मांगा जा रहा है. सीएम नीतीश ने पूछा कि पैसा मांग रहा है ? कौन मांग रहा है ? फरियादी ने जवाब दिया -सीडीपीओ.फिर क्या था मुख्यमंत्री गुस्से में आ गये.
उन्होंने तुरंत मंत्री को फोन लगाया. घूस की मांग सुनते ही सीएम नीतीश बिफर गये. इसके बाद उन्होंने मुख्य सचिव और अपने प्रधान सचिव को बुलाया और कहा कि यह क्या हो रहा है.. कह रही कि पैसा मांग रहा है सीडीपीओ. क्या हो रहा है ये सब. आपलोग देखिए इसको. इस तरह का मामला आये तो तुरंत कार्रवाई करिए. समाज कल्याण का लगातार चार शिकायत आई है.
मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, विभाग अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी विभाग, आईटी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग से संबंधित समस्याओं को सुन रहें हैं.