जेडीयू में मची हलचल के बीच बीजेपी हाईकमान ने अपने नेताओं को 3 दिन तक गठबंधन पर खामोश रहने के निर्देश दिए हैं। उधर, राष्ट्रीय जनता दल ने भी मामले पर चुप्पी साध ली है। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार से हमारी कोई बात नहीं हुई है। हमने किसी को कोई प्रस्ताव या निमंत्रण नहीं भेजा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वहां (जेडीयू) में मन बदला है या नहीं हम नहीं जानते लेकिन राजद में कोई मन नहीं बदला है। उन्होंने अब इस बारे में पार्टी नेताओं या विधायकों द्वारा कोई बात न किए जाने की बात कही।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीच राजद ने अगले आदेश तक के लिए अपने मीडिया पैनल को भंग कर दिया है। मीडिया में बोलने के लिए पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह को अधिकृत किया है। उधर, जेडीयू विधायक दल दल की बैठक बुलाई गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह प्रकरण पर यह बैठक् बुलाई गई है। माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सीएम नीतीश विधायकों से पूरे मामले को लेकर उनकी राय जानेंगे। जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के भविष्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
बीजेपी ने शाहनवाज, रविशंकर प्रसाद को दिल्ली बुलाया
इस बीच खबर है कि बीजेपी ने बिहार के अपने कुछ बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया है। दो बड़े नेता बिहार से दिल्ली रवाना हो गए हैं। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन दिल्ली जा रहे हैं। उनके साथ-साथ सांसद रविशंकर प्रसाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें बुलाया गया है। बीजेपी बिहार उत्पन्न राजनैतिक हालात पर चर्चा कर सकती है। इधर सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से कहा गया है कि कोई भी नेता गठबंधन के मुद्दे पर बात नहीं करेंगे। यह भी कहा गया है कि आरसीपी सिंह प्रकरण भी बात नहीं करेंगे इससे तो यही लगता है बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व बिहार के ताजा राजनैतिक हालात पर कोई फैसला लेने पर विचार कर रहा है।
जेडीयू ने सांसदों-विधायकों को पटना बुलाया
उधर, जदयू ने सभी अपने एमपी, एमएलए/एमएलसी को पटना तलब किया है। उन्हें कहा गया है कि शाम तक हर हाल में पटना पहुंच जाएं। कई जदयू नेताओं ने अपने बयान में कहा है कि कुछ भी हो सकता है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि आरसीपी सिंह प्रकरण के बाद उत्पन्न स्थिति पर विचार करने के लिए सब को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सीएम आवास पर उनकी बैठक होने वाली है। ललन सिंह ने टीवी चैनलों को दिए अपने बयान में बीजेपी के प्रति पार्टी की नाराजगी भी मजबूती से उजागर कर दिया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…