समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

समस्तीपुर सदर अस्पताल में टला बड़ा हादसा, जच्चा-बच्चा के उपर प्लाई का बड़ा हिस्सा गिरने से बचा

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गया जब महिला वार्ड में प्लाई की छत का हिस्सा अचानक टूट कर गिर गया। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद वार्ड में भर्ती मरीज व परिजनों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराया गया। जानकारी के अनुसार महिला वार्ड में काफी संख्या में महिला मरीज अपने नवजात के साथ भर्ती है।

हालांकि जिस समय छत का टुकड़ा टूटकर गिरा उससे थोड़ी देर पहले ही बेड पर सोई महिला मरीज अपने नवजात को स्तनपान कराने के लिए उठी थी और बगल के बेड पर बैठकर स्तनपान करा रही थी। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। आपको बता दें कि सदर अस्पताल में कई जगहों पर जर्जर हालत रहने की वजह से पूर्व में भी इस तरह की समस्या उत्पन्न हो चुकी है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310PicsArt 02 28 03.31.33