शहीद दिवस समारोह से स्पीकर हुए बाहर, विजय सिन्हा के लिए कुर्सी भी नहीं लगाई गई,माल्यार्पण के बाद वापस लौटे
बिहार विधानसभा में शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) समेत कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। लेकिन खास बात यह रही कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के लिए कार्यक्रम स्थल पर कुर्सी नहीं लगाई गई। सीएम व डिप्टी सीएम समेत अन्य लोगों ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद रहे।
सप्तमूर्ति के पास शहीद दिवस समारोह का आयोजन
दरअसल सप्तमूर्ति के पास समारोह का आयोजन हो रहा है। इसमें सीएम, डिप्टी सीएम समेत कई नेता पहुंचे। सभी के बैठने की व्यवस्था की गई थी लेकिन विजय सिन्हा के लिए कुर्सी नहीं लगाई गई थी। सभी नेता कुर्सी पर बैठे थे। सीएम नीतीश कुमार के एक ओर तेजस्वी यादव तो दूसरी ओर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत अन्य नेता बैठे थे। लेकिन वहां विजय सिन्हा के लिए कुर्सी नहीं थी।
संवैधानिक पद से हटने के बाद बोलेंगे कुछ भी
विजय कुमार सिन्हा ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद वे अपने कार्यालय लौट गए। उन्होंने कहा कि यह दिवस प्रेरणा लेने का है। शहीदों को याद करने से प्रेरणा मिलती है। ऊर्जावान महसूस करते हैं। इस दौरान ताजा घटनाक्रम पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब तक संवैधानिक पद पर हैं, वे कुछ नहीं बोल सकते। हट जाएंगे तब खुलकर बोलेंगे।






