बिहार: स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ा हादसा ,स्कूल की छत से नीचे गिरे 17 बच्चे, 6 की हालत गंभीर
बिहार के औरंगाबाद में गया-गोह रोड मुख्य पथ नेशनल हाइवे 120 पर पूंदौल गांव के समीप डीएन आवासीय पब्लिक स्कूल में अचानक छत की रेलिंग टूटने से 17 बच्चे घायल हो गए। आनन-फानन में हादसे में घायल सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की टीम इलाज में जुटी हुई है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे बच्चे
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को डीएन आवासीय पब्लिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान कार्यक्रम देख रहे बच्चे छत की रेलिंग पर बैठे हुए थे। कुछ बच्चे सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान अचानक छत की रेलिंग टूटने से बच्चे हादसे का शिकार हो गए।
अस्पताल परिसर में जुटी भीड़
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में लोगों की काफी ज्यादा भीड़ जमा हो गई। इतने सारे बच्चे को एक साथ घायल देख अस्पताल कर्मियों को इलाज करने में काफी ज्यादा दिक्कत होने लगी। लेकिन फिर भी चिकित्सकों द्वारा सभी घायल बच्चों का यथासंभव इलाज करने की कोशिश किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गोह थाना की पुलिस अस्पताल परिसर पहुंचकर सभी घायल बच्चों का हालचाल जाना। हादसे में 6 बच्चों की स्थिति नाजुक देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घायल बच्चे के परिजन अस्पताल पहुंचे और इलाज के लिए बाहर ले गए।