बिहार: शराब नहीं मिलने से परेशान था कैदी, जेल में पेड़ से लटककर दे दी जान
बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नवादा जेल के अंदर मंगलवार की देर शाम एक विचाराधीन कैदी ने सुसाइड कर लिया है. वह गमछे से फंदा लगाकर पेड़ से लटक कर उसने अपनी जान दे दी. दो दिन पहले शराब पीने के आरोप में जेल गया था. कहा जा रहा है कि शराब नहीं मिलने के कारण उसने खौफनाक कदम उठाया.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव :
मृतक का नाम दशरथ मांझी था, जो काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव का रहने वाला था. उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार वाले जेल प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं.
दो दिन पहले शराब पीने के आरोप में गया था जेल:
वहीं जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि दो दिन पहले उसे शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल लाया गया था. कैदी को शराब पीने की लत थी. माना जा रहा है कि शराब नहीं मिलने से उसने अपनी जान दी है.
गंभीरता से होगी जांच :
इधर घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है. स्वजनों को भी सूचित किया जा रहा है. इधर, कैदी के सुसाइड की जानकारी मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. अब पूरे मामले पर गंभीरता से जांच होगी.
“दो दिन पहले उसे शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल लाया गया था. कैदी को शराब पीने की लत थी. माना जा रहा है कि शराब नहीं मिलने से उसने अपनी जान दी है“ – अजीत कुमार, जेल अधीक्षक






