अंचलाधिकारी के ट्रांसफर-पोस्टिंग में हुए विवाद के बाद बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अब ऑनलाइन लकी ड्रॉ के जरिए विभाग के कर्मियों का तबादला करने की प्रकिया शुरू की है. रामसूरत राय ने कहा कि 4,353 राजस्व कर्मचारियों की पोस्टिंग ऑनलाइन रैंडम तरीके से मंगलवार को की जायेगी, ताकि किसी की तैनाती गृह जिले में नहीं हो. इस प्रकिया से पैरवी और पैसे के खेल के आरोप लगने की संभावना कम रहेगी.
मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि 4,353 राजस्व कर्मचारियों की पोस्टिंग ऑनलाइन रैंडम तरीके से मंगलवार को की जायेगी. इनकी बहाली के लिए 2014 में वैकेंसी निकाली गयी थी. वर्तमान में राजस्व कर्मियों की संख्या 1800 है. फिर भी और कर्मचारियों की जरूरत है. इनकी बहाली जल्द की जायेगी.
वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि बिना सटीक कारण बताए दाखिल-खारिज से जुड़े आवेदन रद्द करने के आरोप में अब तक 33 सीओ निलंबित किये जा चुके हैं. सभी डीएम को जांच करके करके दोषी सीओ पर कार्रवाई करने को कहा गया है.
ट्रांसफर-पोस्टिंग के पुराने विवाद पर मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि उनकी किसी से कोई लड़ाई नहीं है. यह किसी का निजी नहीं, बल्कि सरकारी काम है और सब कानून से चलता है. विभागीय स्तर पर फिर से इसकी समीक्षा की जा रही है. जल्द ही अटके ट्रांसफर-पोस्टिंग हो जाएगी.
बता दें कि बीते दिनों राजस्व और भूमि सुधार विभाग में मंत्री के स्तर से अंचलाधिकारी का तबादला किया गया था. जिसमें पैसे और पैरवी के जरिए मनमाना तबादला का आरोप लगा था. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने इन तबादलों पर रोक लगा दी थी. रोक लगाने के बाद मंत्री रामसूरत राय काफी नाराज हो गए थे. उन्होंने इस्तीफे तक की पेशकश कर दी थी.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…