समस्तीपुर: वीडियो बना रहे युवक को महिला विकास मित्र ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल…
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय नगर परिषद की विकास मित्र द्वारा शहर के वार्डो में नल जल की जांच करने के दौरान सवाल पूछने पर वीडियो बनाने पर एक युवक को थप्पड़ जड़ देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसको लेकर युवक व विकास मित्र ने थाना में आवेदन दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद कर्मी विकास मित्र अर्चना कुमारी नल जल योजना सहित अन्य योजनाओं की जांच करने चखलोकमान वार्ड संख्या-8 के मो. अख्तर के पुत्र जहांगीर के घर पहुंची थी। जहां जहांगीर व उनके बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। जिसके बाद आक्रोशित होकर विकास मित्र ने युवक को वीडियो बंद करने की बात कहते हुए थप्पड़ जड़ दिया।
युवक के मुताबिक विकास मित्र पर शौचालय योजना में चार हजार रुपये मांगने और नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। जबकि विकास मित्र ने युवक पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन दिया गया है, जांच की जाएगी।






