285 रुपये दीजिये और जमीन का नक्शा अब घर बैठे ऐसे मंगवाइए, शुरू हो गई है सेवा, जानिये पूरी प्रक्रिया
बिहार में जमीन और मौजे का नक्शा लेने के लिए महीनों दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते रहे हैं लेकिन अब ये समस्या खत्म होने वाली है. बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने जमीन, मौजे के नक्शे का डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत की. पटना में इस योजना की शुरुआत की गई जिसमें अपर मुख्य सचिव ब्रजेश महरोत्रा, अभिलेख निदेशक जय सिंह के साथ कई अधिकारी शमिल रहे. बिहार देश का पहला राज्य है जहां इस तरह की सुविधा शुरू की गई है.
कैसे करें आवेदन
राजस्व मानचित्रों, जमीन के नक्शे को ऑनलाइन घर मंगवाने के लिए निदेशालय के वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर डोर स्टेप डिलीवरी आइकन पर क्लिक करना होगा. उसके साथ मिल रहे निर्देशों का पालन करते हुए मौजे के नक्शे का ऑर्डर कर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. आम लोग बिहार सर्वेक्षण कार्यालय गुलजरबाग में उपलब्ध 135865 नक्शों को ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
जानिए कितने रुपए करने होगे खर्च और कैसे मिलेगा नक्शा
किसी भी जमीन या मौजे का नक्शा मंगवाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. सभी प्रमुख बैंको को इस सुविधा से जोड़ा गया है. भुगतान सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, के जरिए किया जा सकेगा. इस सेवा के लिए बैंक अलग से कोई चार्ज नहीं लेगा. भुगतान होने के साथ ही कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्ति रसीद मिल जायेगी. एक शीट का नक्शा ऑनलाइन मंगवाने के लिए 285 रु का भुगतान करना होगा. इसमें कंटेनर का शुल्क यानी डाक का खर्च भी शामिल है. एक बार में एक कंटेनर में 5 शीट का ऑर्डर किया जा सकता है.
एक कंटेनर की कीमत 35 रुपए निर्धारित की गई है और एक कंटेनर में अधिकतम पांच नक्शे को पैक किया जा सकता है. पांच नक्शा समेत कंटेनर का डाक शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि तीन से ज्यादा नक्शे का डाक शुल्क 150 रुपए तय किया गया है. नक्शा लोगों तक सुरक्षित और बिना कोई नुकसान के पहुंचे इसके लिए उसे कूट के गोल और मजबूत डब्बे में पैक कर भेजा जाएगा. डोर स्टेप डिलीवरी के लिए डाक विभाग से एमओयू साइन किया गया है. डाक विभाग नक्शे की डिलीवरी के लिए स्पीड पोस्ट की सुविधा दे रही है और कंटेनर पर बार कोड जेनरेट स्टीकर लगाया जाएगा.