अचानक से आधी रात को मास्क और टोपी लगाकर PMCH पहुंच गये डिप्टी CM: दुर्दशा देख बिफरे, बोले- सब बोल रहे झूठ, लिया जाएगा एक्शन
बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मंगलवार की रात करीब 12 बजे सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े. पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का उन्होंने रात में निरीक्षण किया. जहां भी व्यवस्था में कमी दिखी वहां उन्होंने जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि सख्त लहजे में कहा कि ऐसी व्यवस्था एक दम बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सबसे पहले तेजस्वी यादव प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में पहुंचे. यहां कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब होकर आराम फरमाने चले गए थे. इस दौरान ड्यूटी से गायब डॉक्टरों को बुलाया गया. पूछा गया कि कहां गए थे तो पता चला कि वो लोग खाने के लिए चले गए थे. इस पर तेजस्वी यादव ने फटकार लगाई कि जब रात में 10 बजे से ड्यूटी है तो खा कर क्यों नहीं आए?
आपको लिखना नहीं आता?
तेजस्वी यादव ने फटकार लगाते हुए चिकित्सक से सवाल किया कि कितने दिनों से पीएमसीएच में काम कर रहे हैं? कितने दिनों का एक्सपीरियंस है? रजिस्टर में टाइमिंग मेंशन नहीं करने को लेकर भी उन्होंने क्लास लगा दी. तेजस्वी यादव ने डॉक्टर से कहा कि आपको लिखना नहीं आता है? कहां से पढ़े हैं? तेजस्वी यादव के इस एक्शन को देखकर चिकित्सक शांति से खड़े होकर सुनते रहे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आपकी दस बजे से ड्यूटी है. आप दस बजे आते हैं उसके बाद खाने जाते हैं. उसके बाद तीन घंटे देर से आते हैं? तेजस्वी यादव ने अस्पताल में वरीय अधिकारी से कहा कि सबकी रिपोर्ट चाहिए. अगर वो दोषियों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस पर अधिकारी ने जवाब दिया कि सब पर कार्रवाई होगी.
कुत्ता देखकर भड़के तेजस्वी
अस्पताल में तेजस्वी यादव कुत्ता देखकर भड़क गए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुत्ता घूम रहा है और हम खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. शव पड़ा हुआ है लेकिन रिपोर्ट करने वाला कोई नहीं है. पीएमसीएच के बाद न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल और गर्दनीबाग हॉस्पिटल का भी तेजस्वी यादव ने औचक निरीक्षण किया.