पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान बिहार वासी अब मौसम सुहाना होते ही राहत महसूस करने लगे हैं. बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो चुका है और मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए एक साथ 27 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार कम दवाब का क्षेत्र बनने से मानसून एक्टिव हुआ है जिससे मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनने लगी है.
जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उसमें सीतामढ़ी, पटना, वैशाली, शिवहर, मुजफ्फरपुर ,नालंदा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी,नवादा जहानाबाद, गया, खगड़िया, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, सहरसा, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, बांका, कटिहार और भागलपुर शामिल है. मौसम विभाग और आपदा प्रंबधन विभाग ने इस दौरान लोगों से साफ तौर से अपील की है कि लोग खुले में नहीं रहें,किसान खेतों में नहीं रहें और पेड़ के नीचे किसी भी हालत में नहीं ठहरें क्योंकि खतरनाक वज्रपात से जान जा सकती है.
यहां तक कि आपदा विभाग ने किसानों से पशुओं को भी सुरक्षित जगहों पर रखने की अपील की है। वज्रपात से बिहार के अलग-अलग जिलों में अबतक लगभग 110 लोगों की जान जा चुकी है और सभी को राज्य सरकार की तरफ से आपदा कोष से 4-4लाख रुपए का मुआवजा देना पड़ा है. मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए नेपाल से सटे इलाकों को भी फिर से अलर्ट किया गया है साथ आपदा कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. पटना में भी मौसम का मिजाज बदल चुका है और सुबह से धूप नहीं निकली है जिससे लोगों को उमस से राहत मिल रही है.
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…
बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…
अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…