मंगलवार, 13 सितंबर को बेगूसराय जिले में बाइक सवार बदमाशों ने चार थाना क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग की थी. गोलीबारी की इस घटना में 10 लोगों को गोली मारी गई थी, इनमें एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. मामले में 3 दिन बाद पुलिस ने सफलता का दावा करते हुए बड़ा खुलासा किया है.
बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इलाके में माहौल बिगाड़ने के लिए साजिश रची गई थी. 2 बाइक पर सवार 4 लोगों ने घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इनमें सुमित कुमार, युवराज कुमार, केशव और चुनचुन नाम का आरोपी को पकड़ा गया है. बेगूसराय एसपी ने बताया कि कुल 28 राउंड फायरिंग हुई थी. इस मामले में जिन चार आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें युवराज ने लाइनर का काम किया था.
बता दें कि बेगूसराय में एसपी की पीसी के साथ ही बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जे एस गंगवार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि इस मामले में में 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. घटना में प्रारम्भिक तौर पर शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अनुसंधान में पुलिस ने सीसीटीवी से मदद ली है.
गिरिराज ने कहा- आतंकवादी घटना, असली का नाम छिपाया
इधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय गोलीकांड मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे आतंकवादी घटना करार दिया. मंत्री ने कहा कि इसकी जांच NIA से कराई जानी चाहिए. बिहार सरकार अपराधियों के नाम छिपाने में लगी है. इसलिए इस मामले में हिंदुओं का नाम दिखा रहे हैं.
सुमित पुराना हिस्ट्रीशीटर
सुमित का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और हिस्ट्रीशीटर भी है. केशव और बाकी के दोनों अपराधी इसके अंदर में ही काम करते हैं. सूत्रों के अनुसार सुमित का कनेक्शन शराब के अवैध धंधे से भी है.
पेट्रोल पंप लूटकांड में जेल जा चुका है केशव
14 सितंबर को केशव उर्फ नागा के चार भाइयों में से एक को पुलिस ने उठाया था. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया, जिसके बाद केशब बीहट से भागा. इसी क्रम में ट्रेन में पकड़ा गया. वह बीहट में ही पेट्रोल पंप लूट कांड में पहले जेल जा चुका है.
बिहार के मधेपुरा में शुक्रवार शाम बच्चे की हत्या से सनसनी फैल गई। वारदात शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क लूटकांड में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ पर एनसीसी…
बिहार की चार सीटों रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…