समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में लगातार पिछले कुछ दिनों से मौसम सक्रिय है. प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार कुछ दिनों से बारिश भी हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के सिस्टम का रुख अब बदल गया है.

राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना

इस कम दबाव की प्रणाली ने अब अपनी दिशा बदल ली है और उत्तरी दिशा में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ओर स्थानांतरित हो गई है. जिससे बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. IMD के अनुसार, बिहार के कई इलाकों के आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है. पिछले कई दिनों से राज्य में बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है.

IMG 20210427 WA0064 01

बिहार में 20 सितंबर तक रहेगी खराब मौसम

आईएमडी ने बिहार के कई इलाकों में 20 सितंबर तक खराब मौसम रहने की भविष्यवाणी की है. अच्छी बारिश के लिए जरूरी ट्रफ लाइन बिहार पर मेहरबान है. उत्तरी और दक्षिणी बिहार में यह ट्रफ लाइन लगातार आ और जा रही है. इससे प्रदेश में बारिश की कमी काफी हद तक पूरी हो जायेगी. फिलहाल प्रदेश की खेती के लिए यह बारिश अमृत साबित होगी.

IMG 20220728 WA0089

वहीं, पटना मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर जिले में झमाझम बारिश होने के आसार है. इसके अलावा पूरे बिहार में कहीं-कहीं छिटपुट पानी गिर सकता है.

IMG 20220828 WA0028

IMG 20220915 WA01111 840x760 1JPCS3 01IMG 20211012 WA0017Picsart 22 09 15 06 54 45 312IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074