बिहार में स्नातक पास छात्राओं को राज्य सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप दी जा रही है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत राज्य में ग्रेजुएशन पास लड़कियों को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि के रूप में 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना के तहत छात्राओं को सही समय पर प्रोत्साहन राशि मिल जाये इसके लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है.
राज्य सरकार के इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत पहले छात्राओं के खाते में रुपये पहुंचने काफी समय लग जाता था. पर अब लॉन्च किए गए नए पोर्टल की मदद से पैसा आसानी से आ पाएगा. छात्राओं को बस मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर आवेदन देना होगा. उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा यह पोर्टल लॉन्च किया गया है. जिसकी मदद से अब स्टूडेंट्स आसानी से अप्लाई कर सकेंगे.
बिहार में कन्याओं के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी. इस प्रोत्साहन राशि के लिए विवाहित एवं अविवाहित कोई भी महिला आवेदन कर सकती है. बस शर्त इतनी है कि उन्होंने बिहार के किसी सरकारी विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो. इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा 32.14 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं.
छात्राओं द्वारा प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों के फॉर्म को उच्च शिक्षा निदेशालय भेजा जाएगा. वहीं से कॉलेज के नाम पोर्टल पर चढ़ाए जाएंगे. मीडिया में आई खबरों के अनुसार अगर आवेदन के बाद अगर स्कॉलरशिप की राशि देने में विश्वविद्यालय की तरफ से देरी की जाती है तो उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जा सकता है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…