बिहार में वज्रपात से 8 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार को राज्य के तीन जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई 8 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
दरअसल, शुक्रवार को राज्य के विभिन्न जिलों में आई बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। वज्रपात की चपेट में आने वाले लोगों में गया के 5, जहानाबाद के 2 और औरंगाबाद का एक शख्स शामिल है। सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुदान देने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान पूरी तरह से सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा है कि खराब मौसम के दौरान लोग बेवजह घर से बाहर निकलने से बचें।