समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार पुलिस में चलेगा ऑपरेशन क्‍लीन, रिपोर्ट आते ही दागदार छवि वाले अफसरों-कर्मियों पर अविलंब एक्‍शन

पुलिस विभाग में स्वच्छता लाने के लिए आपरेशन क्लीन अप की शुरुआत की गई है। इसके तहत पुलिस में कार्यरत संदिग्ध आचरण वाले पदाधिकारियों व कर्मियों का प्रशासनिक आधार पर अविलंब तबादला किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत वरीय पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों पर चल रही विभागीय कार्यवाही का भी जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया है।

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एसके सिंघल की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग से आयोजित रेंज व जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में इस बाबत निर्देश दिया गया। पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रेषित स्थानांतरण की सूची पर की गई कार्रवाई की भी जिलावार समीक्षा बैठक में की गई। जिन जिलों से रिपोर्ट अप्राप्त है, उन्हें शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।

IMG 20220723 WA0098

कोर्ट से जुड़े मामलों के लिए अलग कोषांग

डीजीपी एसके सिंघल ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन कांडों की मानीटरिंग कोर्ट से की जा रही है, उसपर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करें। ऐसे कांडों का समय से निष्पादन किया जाए। कोर्ट के द्वारा पिछले दिनों सौंपी गई लंबित कांडों की सूची के आलोक में भी सभी जिलों से कार्रवाई का ब्योरा तलब किया गया। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने अभियोजन के मामलों के लिए प्रत्येक जिले में पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में अलग कोषांग बनाने का निर्देश दिया। मुख्यालय के पुलिस उपाधीक्षक यानी डीएसपी को इसकी मानीटरिंग की जिम्मेवारी दी गई है।

IMG 20220728 WA0089

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने निर्देश दिया कि समन तथा वारंट का डिजिटल डाटा रखा जाए। हर दिन इसकी मानीटरिंग हो कि इनमें से कितनों को कोर्ट में पेश किया गया। उन्होंने जिलों के एसपी को हर 15 दिनों पर अभियोजन पदाधिकारियों के साथ कोर्ट से जुड़े मामलों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा रेंज के आइजी-डीआइजी से भी इन मामलों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।

IMG 20220828 WA0028

एएलटीएफ से लें सिर्फ मद्य निषेध का काम

डीजीपी एसके सिंघल ने सभी जिलाें को स्पष्ट निर्देश दिया कि एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) मद्य निषेध के लिए डेडिकेटेड बल है। एएलटीएफ का प्रयोग सिर्फ शराबबंदी से जुड़े कार्य के लिए ही करें। उन्होंने एएलटीएफ के काम में आ रही तकनीकी बाधा और संसोधनों की कमी को लेकर स्पष्ट कहा कि निर्देश का अक्षरश: पालन किया जाए। पुलिस को प्रोफेशनल ढंग से काम करने का निर्देश डीजीपी ने दिया।

IMG 20220829 WA0006

दो हजार से अधिक दारोगा का जल्द होगा सत्यापन

एडीजी ने पुलिस अवर निरीक्षक के लिए चुने गए 2033 अभ्यर्थियों के चरित्र सतयापन एवं मेडिकल कराये जाने की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को चरित्र सत्यापन के लिए पुलिस अधीक्षक के समक्ष भौतिक रूप से उपिस्थत रहना है। उन्होंने जिलों को तीन पदाधिकारियों का टीम बनाकर सत्यापन का काम पूरा करने का निर्देश दिया।

Picsart 22 07 13 18 14 31 808IMG 20220810 WA0048JPCS3 011IMG 20211012 WA0017IMG 20220331 WA0074